भारत नहीं बल्कि इस देश के लोग दुनिया में है सबसे खुश
यूनाइटेड नेशन ने हैप्पीनेस कंट्री की एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें दुनिया के सबसे खुशहाल देश, सबसे नाखुश देशों की रिपोर्ट तैयार की है. यूनाइटेड नेशन की ऑर्गनाइजेशन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क (एसडीएसएन) ने इस रिपोर्ट को तैयार करने में कुछ पैरामीटर्स तय किए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसमें 2015 से 2017 के बीच देशों के प्रति व्यक्ति जीडीपी, भ्रष्टाचार में कमी, सामाजिक सहयोग, स्वस्थ, जीवन की संभावना सोशल फ्रीडम जैसी चीजें शामिल है. चलिए जानते हैं भारत को इस रिपोर्ट में किस कैटेगिरी में रखा गया है.
चौंकाने वाली बात ये है कि भारत के पडोसी देश पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार देश भारत से अधिक खुशहाल देशों में शामिल हैं.
दुनिया के सबसे नाखुश देशों में शामिल हैं- बुरुंडी, मध्य अफ्रीका, दक्षिणी सूडान, तंजानिया और यमन
एशियाई देशों की रैंकिंग कुछ इस तरह है- पाकिस्तान- रैंक 75, चीन- रैंक 85, भूटान- रैंक 97, नेपाल- रैंक 101, बांग्लादेश- रैंक 115, श्रीलंका- रैंक 116 और भारत- रैंक 133.
दुनिया के सबसे खुशहाल टॉप 5 देश हैं- फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, आइसलैंड और स्विट्जरलैंड.
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड है. फिनलैंड खुशहाल देशों की लिस्ट में नॉर्वे को पछाड़कर टॉप पर पहुंचा है.
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2018 में भारत 156 देशों में खुशहाल देशों के मामले में 133वें नंबर पर है. पिछले साल के मुकाबले भारत 11 पायदान नीचे चला गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -