Tips For Buying Christmas Tree: साल 2022 खत्म होने वाला है..नए साल की शुरुआत होगी, उससे पहले क्रिसमस डे मनाया जात है. दुनिया भर में लोग इसे खूब धूमधाम से मनाते हैं. सालों इंतजार करने के बाद ये बड़ा दिन आता है. इसमें सबसे खास क्रिसमस ट्री की सजावट होती है. इसके बिना तो क्रिसमस अधूरा है.मार्केट में आपको हर शेप और साइज के क्रिसमस ट्री आसानी से मिल जाते हैं. हालांकि अक्सर हम खुशी और एक्साइटमेंट में क्रिसमस ट्री खरीदते समय अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं,जिससे आपका मूड और सेलिब्रेशन खराब हो सकता है. हम आपको बता रहे हैं क्रिसमस ट्री सेलेक्ट करने का सही तरीका, जिसे आजमाकर आप आसानी से खूबसूरत क्रिसमस ट्री खरीद सकते हैं.



पेड़ को हिलाकर चेक करें-क्रिसमस ट्री खरीदने से पहले आपने जो पेड़ पसंद किया है उसे अच्छी तरह से हिलाकर जरूर चेक कर लें. पेड़ को हिलाते वकत अगर कुछ पत्तियां गिर रही है तो कोई बात नहीं है लेकिन अगर ज्यादा पत्तियां गिर रही है तो इसका मतलब है कि आपका पेड़ सूखा है. इसकी डेनसिटी कुछ ही वक्त में खतम हो जाएगी.


पेड़ को ट्रिम करवाएं-क्रिसमस ट्री फाइनल करें तो उसे फ्रेश लुक देने के लिए दुकानदार से पेड़ को ट्रिम करवाएं. इससे पेड़ देखने में तरोताजा और फ्रेश नजर आएगा और पत्तियां सुंदर दिखेंगी. क्यों पेड़ों को क्रिसमस से पहले ही बेचने के लिए लाया जाता है ऐसे में रखे रखे पेड़ के पत्तियों के कोने ड्राई हो जाते हैं


पत्तियां चेक करें- पेड़ खरीदने के वक्त ट्री को अच्छी तरह जांच लें. पेड़ का आकार उनकी पत्तियां सब सही है या नहीं.इसके साथ ही अपने घर में जगह के अनुसार पेड़ की लंबाई हो और वो ठीक से खड़ा हो सके ये भी चेक करें.क्रिसमस ट्री का ट्रिएंगल शेप, साइज और स्थिरता की जांच जरूर करें


देर से खरीदारी से बचें- कुछ लोग क्रिसमस से थोड़ा पहले क्रिसमस ट्री की शॉपिंग कर लेते हैं. ऐसे में आपको बाजार में सिर्फ ट्रिम किए हुए क्रिसमस ट्री ही मिलते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप क्रिसमस ट्री की शॉपिंग थोड़ी जल्दी कर लें, इससे आप कम कीमत में बेहतरीन पेड़ खरीद सकते हैं.


अगर आप पहली बार क्रिसमस टी खरीद रहे हैं तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो अच्छे पेड़ खरीद सकेंगे


 


यह भी पढ़ें: ट्रैवल लवर हैं तो ​बताइए कहां मौजूद है ‘Tunnel of Love’, ये खूबसूरत डेस्टिनेशन सबको बना देती है अपना दीवाना, देखें तस्वीरें