Relationship Advice : कई रिलेशनशिप में देखा जाता है कि कपल के बीच में प्यार तो होता है लेकिन अचानक से दोनों मे से एक शांत या कह लीजिए कि बहुत रूखा हो जाता है. कई बार ये समझना भी मुश्किल हो जाता है कि अचानक से ऐसा क्या हुआ जिसके चलते आपके पार्टनर का रवैया पूरी तरह से बदल गया. हर बार इसका कारण कोई तीसरा शख्स नहीं हो सकता. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके पार्टनर को क्या परेशानियां हो सकती हैं जिन्हें समझने के बाद शायद आप अपने पार्टनर को वैसा ही पाएंगे जैसे आप रिलेशनशिप में आए थे.


कहीं किसी परेशानी से अकेले तो नहीं लड़ रहा आपका साथी?
आपके पार्टनर के ऐसे अचानक से बदलने का रवैया कहीं कोई ऐसी बात तो नहीं जो अंदर ही अंदर उन्हें खाए जा रही हो और आपसे कह नहीं पा रहे. ऐसे में उनके साथ बैठिए और प्यार से पूछिए कि कहीं कोई ऐसी परेशानी तो नहीं है जिससे वो अकेले ही लड़ रहे हों. कोई ऑफिस की परेशानी या कोई पर्सनल प्रॉब्लम ऐसी तो नहीं जो उनको अंदर ही अंदर परेशान कर रही हो. 


हर बात को दिल से न लगाएं-
कभी-कभी परेशानियों के बीच में ऐसा होता है कि आपका पार्टनर आपसे कुछ ऐसा बोल देता है जो आपको अंदर तक परेशान कर जाता है या कहें कि अंदर से आपको तोड़ देता है. ऐसे में अपने पार्टनर की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उनकी कही गई बात को इग्नोर करिए ताकि आपके रिलेशनशिप पर कोई असर न पड़े. 


हमेशा रहें साथ-
कई बार ऐसा होता है कि कोई बात अपने पार्टनर को इतना परेशान कर रही हो कि वो मेंटली उसे झेल पाने की स्थिति में नहीं बचते हैं और कोई ऐसा कदम उठा लेते हैं जो उनके लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होता.ऐसे में हमेशा उनके साथ रहें और उनको ये एहसास कराते रहें कि परिस्थिति चाहे जो हो आप उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. यकीन मानिए आपकी तरफ से दिया गया इमोशनल सपोर्ट उनके लिए संजीवनी का काम करेगा और शायद वो अपने दिल की बात आप से कहकर अपना मन हल्का कर लें.


ये भी पढ़े- Relationship tips : हर रिश्ते को बनाना चाहते हैं खास तो अपनाए ये आसान तरीके, जानिए


Relationship Tips : कई कोशिशों के बावजूद नहीं नसीब होता पति का प्यार तो जानें क्या करें