Relationship Hacks: आपको क्या लगता है कि शादी करने की सही उम्र क्या है? कुछ लोग कहते हैं कि एक लड़के की शादी की सही उम्र 27 वर्ष से 32 वर्ष तक होनी चाहिए और लड़की जब 23 या 25 वर्ष की उम्र पार कर ले तो उसकी शादी के बारे में विचार बना लेना चाहिए. इंडियन सोसायटी में शादी की उम्र को लेकर खास डिस्कशन होता है. ज्यादातर परिवार में लड़के की नौकरी लगते ही उनकी शादी कर देने के प्लान्स बनने लग जाते हैं. लेकिन कुछ यंगस्टर्स ऐसे भी हैं, जो मैरिड लाइफ शुरू करने को उम्र से जोड़कर नहीं देखते. आपको ऐसे कई लड़के मिल जाएंगे जिन्होंने 35 या 40 तक की उम्र पार करने के बाद शादी की और आज वे हैपी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर लड़कों के लिए शादी करने की सही उम्र है क्या?
यूएस की University of Utah द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक, ऐसे कपल जो 28-32 की उम्र के बीच शादी कर लेते हैं, वे ज्यादा सफल शादीशुदा जिंदगी जीते हैं। इस ऐज ग्रुप के जोड़ों के बीच का डिवॉर्स रेट भी काफी कम होता है. स्टडी की मानें तो 32 की उम्र पार करने के बाद हर साल के हिसाब से तलाक होने के चांस 5% बढ़ते जाते हैं. वहीं स्टडी में 28 से कम ऐज के कपल्स के भी अलग होने का प्रतिशत ज्यादा बताया गया था.
क्यों है ये बेस्ट ऐज
यूएस में हुई स्टडी को ध्यान में रखा जाए और उसे इंडियन सिनेरियो से भी जोड़ा जाए, तो भी 28-32 की उम्र शादी के लिए परफेक्ट नजर आती है. इसके पीछे कई कारण हैं. ज्यादातर भारतीय अपनी मास्टर्स तक की पढ़ाई 23 की उम्र तक पूरी कर लेते हैं, जिसके बाद वे नौकरी में लग जाते हैं. लेकिन नौकरी लगते ही शादी के बंधन में बंध जाना कपल पर डबल प्रेशर डालता है, कैसे चलिए जानते हैं.
शादी के बाद कई बदलाव आते हैं जीवन में उन बदलावों के लिए आप शारीरिक और मानसिक रूप तैयार हैं या नहीं, एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए यह बात भी मायने रखती है. 28 -32 की ऐज ग्रुप में आते ही आपका शरीर नये बदलावों के लिए तैयार हो जाता है .
ये भी पढ़ें-