Girl Feelings: Aishwarya Rai Bachchan का बचपन में जानें किस पर था क्रश? अगर किसी को आप पर क्रश है तो उसे कैसे पहचानें?
How To Understand Girl Feelings: स्कूल लाइफ में हर लड़की को अपने सबसे हैंडसम टीचर पर न चाहते हुए भी क्रश हो ही जाता है. अगर किसी को आप पर क्रश है तो उसे पहचानें कैसे?
![Girl Feelings: Aishwarya Rai Bachchan का बचपन में जानें किस पर था क्रश? अगर किसी को आप पर क्रश है तो उसे कैसे पहचानें? Know what was Aishwarya Rai's childhood crush it is easy to understand someone's crush on you, learn tips Girl Feelings: Aishwarya Rai Bachchan का बचपन में जानें किस पर था क्रश? अगर किसी को आप पर क्रश है तो उसे कैसे पहचानें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/11ed12a53321363c79b7dd890b461383_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How To Understand Girl Feelings: बचपन में अक्सर छोटे बच्चों या टीन येज में लड़कियों का क्रश अपने टीचर पर होता है. ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन को भी अपने फिजिक्स के टीचर पर क्रश था. इस बात का खुलासा उनकी दोस्त शिवानी ने पुराने दिनों को याद करते हुए किया था. ऐश्वर्या कॉलेज के दिनों में काफी सुंदर थी. हर किसी का क्रश उन पर था लेकिन ऐश्वर्या का कॉलेज का क्रश अपने फिजिक्स टीचर पर था. इसलिए वह सबसे आगे वाली सीट पर बैठती थीं. खैर, लड़कियों का अपने टीचर पर क्रश होना कोई नई बात नहीं है. स्कूल लाइफ में हर लड़की को अपने सबसे हैंडसम टीचर पर न चाहते हुए भी क्रश हो ही जाता है. लेकिन इस बीच सबसे बड़ी बात यह है कि अगर किसी को आप पर क्रश है तो उसे पहचानें कैसे?
हर पल करीब रहने का बहाना
अगर आप वाकई में अपने क्रश के दिल की बात जानना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जानने की कोशिश करें कि वह आपके करीब रहने का कोई बहाना तो नहीं ढूंढ रहा. जैसे की कोई-कोई बहाने से वह आपके आप-पास रहता हो. यह सच है कि जब कोई हमें मन ही मन चाहने लगता है तो वह हर पल हमारे करीब रहने के 100 बहाने न चाहते हुए भी बना लेता है. ऐसे में अगर कोई लड़का या लड़की आपके लिए स्पेशल फीलिंग रखता है तो वो हर पल आपके करीब रहना चाहेगा.
आंखें बता देती है दिल की बात
कहते हैं आंखें दिल का हाल बता देती हैं. आप जो कुछ भी कहते हैं, जो कुछ भी सोचते हैं, उसकी झलक आपकी आंखें बयां कर देती हैं. ऐसे में अगर कोई लड़की या लड़का आपको पसंद करता है तो वह ज्यादा से ज्यादा आप से आई कॉन्टैक्ट बनाने की कोशिश करेगा. हालांकि, यह एक परफेक्ट कम्यूनिकेशन के लिए भी बेहतर होता है. लेकिन ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल अपने दिल की बात पहुंचाने में करते हैं.
एक्स्ट्रा केयर
अगर आप वाकई में अपने क्रश के मन में छिपी फीलिंग्स को जानना चाहते हैं तो एक तरीका यह भी है कि वह आपकी कितनी परवाह करते हैं. यदि वह आपको हद से ज्यादा ही पैम्पर करते हैं तो समझ जाइए बहुत जल्द बात आगे बढ़ने वाली है.
हर पल अटेंशन की कोशिश
अगर आप किसी पार्टी में बिजी हैं या कई सारे बिजी लोगों के बीच घिरे हुए हैं, तो आपका क्रश आपकी एक अटेंशन पाने के लिए लाख कोशिश करेगा. वह कई बार चिल्ला कर अपना अजीबो-गरीब हरकत करके आपका ध्यान अपनी तरफ खींचेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)