Chhath Puja 2021: छठ पूजा दिवाली के 6 दिनों बाद मनाया जाता है. यह त्योहार कार्तिक महीने की  षष्ठी यानी छठवीं तिथि को जाता है. यह त्योहार नहाए खाए के साथ शुरू होता है. इस दौरान महिलाएं 36 घटें निर्जला व्रत रखती हैं और छठ मईया और सूर्य की पूजा करती हैं. भारत में यह त्योहार सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मनाया जाता है. छठ पूजा संतान की सुख, समृद्धि और लंबी आयु की कामना के लिए मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार छठी मइया भगवान सूर्य की बहन हैं.


कब से कब तक है छठ पूजा


छठ पूजा की शुरुआत नहाए खाए से होता है. इस बार यह दिन 8 नवंबर 2021 को है. छठ पूजा का दूसरा दिन खरना 9 नवंबर को है. इस दिन महिलाएं वर्त रहती हैं और रात में प्रसाद के तौर पर खीर खाती हैं. छठ पूजा का तीसरा दिन संध्या अर्घ्य है. इस बार संध्या अर्घ्य 10 नवंबर को है. 11 नवंबर की सुबह 8.25 बजे यह त्योहार समाप्त हो जाएगा.


नहाए खाए क्या है


चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का पहला दिन नहाय खाय होता है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं स्नान करके नए कपड़े पहनकर पूजा करती हैं. इसके बाद चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करती हैं. व्रत रखने वाली महिलाओं के प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही परिवार के अन्य सदस्य भोजन करते हैं.


छठ पूजा का दूसरा दिन


छठ पूजा के दूसरे दिन खरना होता है. इस दिन महिलाएं लकड़ी के चूल्हें में गुड़ की खीर बनाकर कर प्रसाद के तौर पर ग्रहण करती हैं. इसके बाद महिलाएं 36 घंटे की निर्जला व्रत रखती हैं. कथाओं के मुताबिक खरना पूजा के बाद छठी मइया का आगमन हो जाता है.


छठ पूजा का तीसरा दिन


छठ पूजा के तीसरे दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और दिन में छठ पूजा का प्रसाद बनाती हैं. शाम के वक्त महिलाएं नए कपड़े पहनकर परिवार के साथ तालाब या नदी के किनारे जाकर पूजा करती हैं. इसके अलावा नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं. अंधेरा होने के बाद महिलाएं अपने घर चली आती हैं.


छठ पूजा का समापन


छठ पूजा के आखिरी दिन महिलाएं भोर के समय जगकर तालाब या नदी के किनारे जाती हैं और पूजा करती हैं. सूर्योदय के समय महिलाएं अर्घ्य देती हैं.  अर्घ्य के बाद व्रती महिलाएं सात या ग्यारह बार अपने स्थान पर ही परिक्रमा करती हैं. इसके बाद एक- दूसरे को प्रसाद देकर महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं. इस पूरी प्रक्रिया के बाद छठ पूजा का समापन हो जाता है.


यह भी पढ़ें


Dhanteras 2021: धनतेरस पर शॉपिंग करना होगा तीन गुना लाभदायक, इस दिन बन रहे हैं ये दो शुभ योग, जानें


Bhai Dooj 2021 Date: भाईदूज पर हरगिज न करें ये काम, भाई को हो सकता है नुकसान