एक्सप्लोरर
Advertisement
Husband शब्द का मतलब जानते हैं आप? मीनिंग जानकर महिलाओं को तो गुस्सा ही आ जाएगा
Husband Meaning: कई जगह ऐसी हैं, जहां की महिलाएं अपने पतियों को हसबैंड नहीं कहना चाहती हैं. हसबैंड शब्द से महिलाओं की यह परेशानी आज से नहीं बल्कि अमेरिका में शुरू हुए फेमिनिस्ट आंदोलन है.
Meaning Of Husband: हमारे समाज में आज भी पुरुषों को महिलाओं से श्रेष्ठ माना जाता है. यह केवल हम नहीं अंग्रेजी में पति के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द 'हसबैंड' (Husband) का मतलब कहता है. जी हां, हसबैंड शब्द को बराबर नहीं माना जा रहा है. इसे लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी बातें भी हुई थीं. पति को इंग्लिश में हसबैंड कहते हैं, लेकिन अब तक हमने कभी भी ये नहीं सोचा कि आखिर इसका मतलब क्या हो सकता है? इसका अर्थ बताने के साथ ही हम आपको बताएंगे कि आखिर इस शब्द को लेकर इतनी बहस क्यों छिड़ी...
क्या हसबैंड शब्द से महिलाओं को परेशानी है
बता दें कि अब महिलाएं अपने पतियों को हसबैंड नहीं कहना चाह रही हैं. दरअसल, हसबैंड शब्द से अब उन्हें दिक्कत शुरू हो गई है. इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है अमेरिका में शुरू हुआ फेमिनिस्ट आंदोलन. इसकी शुरुआत हुई थी 'न्यूयॉर्क पोस्ट' की एक रिपोर्ट से, जिसमें अमेरिकी नागरिक ऑड्रा फिगेराल्ड (Audra Fitzgerald) ने अपना स्टेटमेंट दिया था. जिसके मुताबिक ऑड्रा अपने पति को हसबैंड नहीं, बल्कि wer कहती हैं. इस शब्द का हिंदी में अर्थ भी पति ही होता है.
कौन हैं ऑड्रा फिगेराल्ड
दरअसल, ऑड्रा एक फेमिनिस्ट एक्टिविस्ट हैं, जिन्होंने इस आंदोलन की शुरुआत की. ऑड्रा के ये स्टेटमेंट देते ही पूरी दुनिया से लाखों महिलाओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. ऑड्रा के मुताबिक इसका मुख्य वजह हसबैंड शब्द का मतलब, जो लोगों को सही नहीं लग रहा है. दरअसल, यह काफी मिसोजिनिस्ट या पुरुषवादी मानसिकता का शब्द है
हसबैंड शब्द का मतलब क्या है?
इसे लैटिन भाषा से बनाया गया है. इसमें Hus का मतलब घर या हाउस है और BAND शब्द का मतलब जमीन या प्रॉपर्टी से लिया जाता है, जिसका अर्थ है घर का मालिक. इसकी शुरुआत hūsbōndi शब्द से हुई, यानी मकान मालिक और अंग्रेजी में इसे हसबैंड कहा गया. बता दें कि इस शब्द को Husbandry से भी जोड़कर देखा जाता है, जिसका मतलब है पक्षी, पशु, खेत आदि का पालन-पोषण करना. ऐसे में लोग Husband शब्द को पुरुषवादी मानसिकता का मान रहे हैं. इसी कारण इस शब्द पर इतना बवाल मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion