जब दुल्हन ने अपने लिबास में बनवा डाली लव स्टोरी
क्रेशा ने ज्वैलरी के लिए जड़ाऊ नैकलेस और गोल्डन हील्स का चुनाव लहंगे के साथ किया. फोटोः weddingsutra
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवे कहती हैं कि ये सोच एक कूल आइडिया है. वनराज को आर्ट्स अच्छी लगती है क्योंकि मैं पुराने डिजाइंस से बारे भी हो चुकी थी. इसलिए वे अपनी वेडिंग में कुछ अलग करना चाहती थीं. वे कहती हैं कि हम कभी भी अपनी लव स्टोरी से बोर नहीं होंगे. इसलिए मैंने इसे लहंगे पर डिजाइन किया.
बजाज ने बताया कि ये प्रोसेस बहुत आसान नहीं है. हम निजी तौर पर इसे कर्मशियल नहीं करेंगे. उन्होंने लहंगे पर व्हाइट एंड गोल्ड कॉम्बिनेशन रखा है. वे घंटों तक कारीगरों के पास लहंगे का डिजाइन तैयार करवाने के लिए बैठी थीं.
हर दुल्हन शादी तय होते ही अपने दुल्हन के जोड़े के डिजाइन और लुक के बारे में सोचने लग जाती है. लेकिन एक लड़की ने अपने दुल्हन के जोड़े को इतना यादगार बना दिया है कि हर कहीं उसी की चर्चा है.
क्रेशा को अंदाजा भी नहीं था कि उनका ये स्टेप इंडियन वेडिंग ट्रेंड में इस साल टॉप पर होगा. क्रेशा बजाज की शादी वनराज जावेरी जो कि त्रिभोवंडस भीमजी जवेरी एंड संन्स के वंशज हैं, से हुई है.
बजाज ‘रीयल हाउसवाइफ’ टेलीविजन स्टार एड्रियान मालोफ से इंस्पायर थी जिनकी वेडिंग ड्रेस उन्हें बेहद अच्छी लगती है.
हफपोस्ट इंडिया को बताते हुए क्रेशा ने कहा कि वे हैवी ट्रेडशिन ड्रेसेज को पहनना पसंद नहीं करती. वे कहती हैं कि मैंने अपने करीबियों के पास बैठकर ये बात कही थी कि मैं जानती हूं कि मैं दोबारा इसे नहीं पहनूंगी.
क्रेशा की सेरेमनी उनके लिए बेस्ट लहंगा का चुनाव करने के लिए वे खुद और अपने आसपास के लोग भी क्रेजी हो रखे थे. ताकि क्रेशा परफेक्ट लहंगा पहन सके.
जी हां, इंडियन डिजाइनर क्रेशा बजाज ने ऐसा ही कारनामा किया है. दरअसल, क्रेशा ने अपने ब्राइडल लहंगे पर अपनी लवस्टोरी को स्टिच किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -