शक की वजह से टूट रहे रिश्ते, सुलह कराने में पुलिस के छूट रहे पसीने
रिश्ते चाहे कोई भी क्यों न हों उसमें एक दूसरे के प्रति विश्वास का होना बहुत जरूरी है. इसके बिना रिश्ते कमजोर होने लगते हैं और बाद में जाकर टूट भी जाते हैं.
नई दिल्ली: शक की वजह से रिश्ते कमजोर हो रहे हैं. रिश्ता चाहे कोई भी क्यों न हो लेकिन उसमें एक-दूसरे के प्रति विश्वास का होना बहुत जरूरी है तभी रिश्ते में मजबूती बनी रहती है. शक की वजह से टूटते रिश्ते का खुलासा आधिकारिक आंकड़ों से हो रहा है.
पुलिस के पास ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसमें शक के कारण पति और पत्नी के बीच विवाद की स्थिति है. पुलिस इन मामलों को कैसे सुलझाए उसके लिए यह बड़ी समस्या बन गई है. इस तरह के विवादों को सुलझाने के लिए पुलिस ने सुलह-समझौता जैसे कार्यक्रम शुरू किए हुए हैं जिनमें अधिकतर ऐसे मामले आते हैं जिनमें पति और पत्नी के बीच विवाद का कारण शक है.
ऐसा नहीं है कि विवाद की ऐसी स्थिति केवल नवविवाहितों में में ही देखने को मिल रही है. 40 की उम्र पार कर चुके पति-पत्नियों में भी इस तरह के विवाद सामने आए हैं. शक का सबसे बड़ा कारण मोबाइल माना जा रहा है. पतियों को शक है कि उनके ऑफिस जाने के बाद पत्नी किसी अन्य से बात करती हैं. इसके पीछे एक कारण है मोबाइल का व्यस्त रहना.
महिलाओं का कहना है कि जब पति घर से बाहर चले जाते हैं तो वे अपने रिश्तेदारों से बात करते हैं क्योंकि घर में कोई खास काम न होने की वजह से वह काफी समय खाली बैठी रहती हैं. ऐसे में व्यस्त रहने के लिए महिलाएं मोबाइल से बात करती हैं.
पुलिस के लिए सबसे बड़ी मुसीबत इन मामलों पर सुलह करवाना है. एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस विवाद से बचने के लिए जरूरी है पति और पत्नी में आपसी सांमजस्य हो. उन्होंने कहा कि जब तक यह नहीं होगा दिक्कत बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि एक दूसरे को समझने की जरूरत है उससे भी महत्चपूर्ण है रिश्तों की ईमानदारी. बता दें कि पुलिस ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए काउंसिलिंग का भी सहारा ले रही है.
यह भी पढ़ें-
कानपुर: पीएम की अध्यक्षता में हुई गंगा काउंसिल की बैठक, स्टीमर में बैठकर लिया सफाई का जायजा
दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद हिन्दू शरणार्थी कैम्प में मना जश्न