Scientist Research On Grey Hair: आजकल बालों के सफेद होने की समस्या से बड़ी उम्र के लोग ही क्या बल्कि छोटी-छोटी उम्र के बच्चे भी परेशान होने लगे हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बालों का रंग काले से सफेद कैसे होने लगता है. इसके पीछे क्या कारण है और क्या बालों को सफेद होने से बचाया जा सकता है? तो आपको बता दें कि हाल ही में एक रिसर्च में खुलासा किया गया है कि क्यों बाल काले से सफेद होते हैं और इसे किस तरह से रोका जा सकता है.

वैज्ञानिकों ने की सफेद बाल होने पर रिसर्च


हाल ही में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी ग्रोसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने चूहों और इंसानों की त्वचा के सेल्स पर रिसर्च की, जिसे मेलानोसाइट स्टेम सेल melanocyte stem cells या McSCs कहा जाता है. यह सेल्स हमारे बालों के रंग को कंट्रोल करते हैं. इस रिसर्च में उन्होंने पाया कि बालों का सफेद होना पिगमेंट बनाने वाले सेल्स से होता है. जैसे-जैसे बालों की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे यह स्टेम सेल अटक जाते हैं और इसी के चलते बालों का रंग बदलने लगता है. सरल भाषा में समझा जाए तो जब मेलेनिन बनाने वाली स्टेम सेल ठीक तरह से काम नहीं करती है, तो हमारे बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं. यह किसी भी उम्र में हो सकता है.

क्या बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है? 


इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया कि सफेद बालों को फिर से काला करने या सफेद बाल होने से रोका भी जा सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए मैकेनिज्म इस बात की संभावना को बढ़ा देते हैं कि अगर अटके हुए सेल्स को बालों के फॉलिकल कंपार्टमेंट में दोबारा भेजा जाए, तो इससे बालों को फिर से काला किया जा सकता है या सफेद होने से रोका भी जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें