Relationship Advice: शादी के बाद रिश्तों में कई बदलाव आते हैं. शादी के बाद एक नई जीवनशैली जुड़ जाती है. ऐसे में दोनों लोग (पति-पत्नी) को आपस में तालमेल बनाने, सामंजस्य बैठाने में कई तरह की समस्याएं भी आती हैं. कुछ लोग सलाह देते हैं कि रिश्ते को समय दो, ख़ुद-ब-ख़ुद तालमेल बन जाएगा. शादी के शुरुआती दिनों में एक-दूसरे संग तालमेल बिठाने और मजबूत बंधन बनाने वाली तमाम कोशिशों के बाद भी कुछ जोड़ों का रिश्ता पेचीदा हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दंपतियों को शादीशुदा जीवन के शुरुआती दो सालों को कैसे संभालना चाहिए.
रिश्ते में प्यार से पेश आना जरूरी
इस बात में कोई दोराय नहीं कि शादी के पहले दो साल अक्सर विवाहित जोड़ों के बीच अच्छे रिश्ते को निर्धारित करने में लग जाते हैं. इस दौरान पति-पत्नी न केवल एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं बल्कि उन्हें एक-दूसरे की उन आदतों का भी पता चलता है, जो ज्यादातर शादी से पहले वह नहीं जान पाते. अपने पार्टनर की कुछ आदतें पसंद नहीं आती हैं तो उन पर लड़ने झगड़ने की बजाए उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश करें.
सकारात्मक सोच के साथ शुरू करें रिश्ता
हमेशा सकारात्मक सोच के साथ नए रिश्ते को शुरू करने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के बाद बहुत से जोड़े खुद को बहुत सारी जिम्मेदारियों से बंधे हुए महसूस कर सकते हैं, जिसकी वजह से भी उन्हें अपने पार्टनर प्रति मोहभंग और नकारात्मक भावनाएं आने लगती हैं. लेकिन ऐसे में शादीशुदा जीवन एक मजेदार राइ़ड की तरह लेना चाहिए, जिसमें साथ रहते हुए उन्हें कई मौको को जीने और साथ में बातों को सीखने का मौका मिल सकता है.
आपस में रोमांस बनाए रखें
शादीशुदा जिम्मेदारियों को निभाते हुए भी रोमांस को बरकरार रखा जा सकता है. हमेशा उमंग बनाए रखने के लिए कपल्स को हनीमून जैसे ही कुछ न कुछ नए प्रयोग करते रहने चाहिए. ताकि आपसी बंधन और अधिक मजबूत होता जाए.
लगातार बात-चीत करते रहना
समय के साथ रिश्तों में बात-चीत कम होने लगता है. लेकिन उनके शादीशुदा रिश्ते को प्रभावित करने के लिए काफी होता है. ऐसे समय में आपको एक-दूसरे से रूठने के बजाए एक-दूसरे को समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहिए.
Relationship Tips: सफल शादीशुदा रिलेशनशिप के जानें राज, ये बातें बताती हैं कि रिश्ता कितना मजबूत है