Travel Destinations in India: कपल्स के घुमने के लिए भारत में कई जगह मौजूद है. एक रोमांटिक ट्रिप का प्लान कोई बुरा आइडिया नहीं है. खासतौर पर अपने लव पार्टनर के साथ अतुल्य भारत में छिपे उन खूबसूरत खजाने को देखना जो अभी तक लोगों की पहुंच से बाहर हैं. इसलिए हम आपको यहां कुछ अनसुनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कपल्स के लिए भीड़-भाड़ से दूर सैर-सपाटे के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती हैं.


आप अपने पार्टनर को इन खूबसूरत प्लेस से रूबरू कराकर उन्हें सरप्राइज भी दे सकते हैं. घूमने के लिए हम आपको लेह से लेकर केरल में हरे-भरे नजारों से भरे 8 डेस्टिनेशन प्लेस की लिस्ट दे रहे हैं. बहुत कम लोग ही इन खूबसूरत जगह के बारे में जानते हैं. 


खज्जियार, हिमाचल प्रदेश


खज्जियार हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के पास स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. प्राकृतिक दृश्य और प्राकृतिक नजारे कुछ समय के लिए आपके होश उड़ा सकते हैं. अभी भी यह जगह ज्यादातर सैलानियों की निगाहों और सुर्खियों से दूर है. यह प्लेस एक रोमांटिक ट्रिप के लिए बेस्ट ऑप्शन है.


पूवर, केरल


अगर आप अपने पार्टनर के साथ भीड़ से दूर एकांत में वक्त गुजाराना चाहत हैं तो केरल में बसा पूवर बढ़िया रहेगा. भीड़ से दूर समुद्र तट वाला पूवर आपके लिए सही जगह है. केरल में स्थित पूवर के एक तरफ समुद्र तट है और दूसरी तरफ बैकवाटर है. यहां झील, समुद्र, नदी और समुद्र तट का खूबसूरत मिलन है. यहां ठंडक और खूबसूरत नजारे आपको अपने प्रेमी के और करीब ले आएंगे.


मौसिनराम, मेघालय


मौसिनराम का मतलब होता है धरती पर सबसे गीला क्षेत्र. यहां सबसे अधिक वर्षा होती है. मेघालय में बसी यह जगह हर किसी को देखनी चाहिए. यह भारत के सबसे अनोखे स्थलों में से एक है. यहां बेहद कम सैलानी आते हैं. ऐसे में भीड़ नहीं होती. आप बिना किसी गड़बड़ी के पहली बार की ट्रिप में शानदार नजारों का आनंद ले सकते हैं.


कौसानी, उत्तराखंड


क्या आप जानते हैं कौसानी को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है? हां और यह सच है.  अल्मोड़ा से 50 किमी दूर और समुद्र तल से 1890 मीटर की ऊंचाई पर बसी यह जगह बेहद अनोखी और खूबसूरत है. सैलानियों के लिए यहां आना किसी रोमांच से कम नहीं होगा. 300 किमी चौड़े मनोरम दृश्य के अलावा, आप नंदा देवी, त्रिशूल और पंचचूली की हिमालय की चोटियों का नजारा भी देख सकते हैं.


पेलिंग, सिक्किम


सिक्किम के शीनिगन्स से दूर, पेलिंग 2150 मीटर की ऊंचाई पर है यह सुदूर पश्चिम में बसा एक ट्रैवल डेस्टिनेशन है. यह गंगटोक के सबसे कीमती छिपे हुए खजानों में से एक है. बर्फीली चोटियां, मनमोहक नजारे बस बैग पैक करें घूमने निकल जाएं. यहां कपल अपने पार्टनर के साथ कंचनजंगा की चोटियों से सूरज को निकलते देखना आनंद उठा सकते हैं.


जीरो, अरुणाचल प्रदेश


जीरो, अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी जिले में बसा है. यह भारत की सबसे पुरानी जनजातियों में से एक, अपतानी जनजाति का घर है. भारतीय विविधता को देखने यहां एक ट्रिप तो लगाया जा सकता है. टेंशन फ्री होकर आप अगर सपनों को हकीकत में जीना चाहते हैं तो जीरो वैली आपकी मंजिल है.


हेमिस, लेह


कपल या सिंगल लोग शोर और लोगों से दूर एक शांत जगह के लिए हेमिस घूमने जायें. यह लेह में स्थित है और लोगों के लिए प्यार का जश्न मनाने के लिए शानदार स्थान है. यह जगह खूबसूरती शांत वातावरण और विविधता के साथ एक पूरा पैकेज है. अगर आप पशु प्रेमी हैं तो वन्य जीवन देखने में और आनंद लें. हेमिस नेशनल पार्क लंगूर, मर्मोट्स, भेड़िये और हिम तेंदुए जैसे जानवरों का घर है. आप यहां जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. 


ओरछा, मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश में ओरछा उन जगहों में से एक है जो शांत और निर्मल है. यहां प्रकृति की सुंदरता को लोग देखते ही रह जाते हैं. झीलें, महल, मंदिर आपको अच्छे पुराने दिनों में ले जाएंगे. ये आपको 16वीं और 17वीं सदी में वापस ले जाएंगे. यह स्थान एक ऐतिहासिक रत्न है. किसी जमाने में यह स्थान बुंदेला शासकों की राजधानी हुआ करता था. फरवरी में यहां पार्टनर या फैमिली के साथ घूमना सालभर की ताजगी दे जाएगा.


माजुली, असम


अगर आप किसी नदी द्वीप को करीब से देखना चाहते हैं तो असम के माजुली द्वीप घूम आयें. यह ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर बसा बेहद खूबसूरत द्वीप है. यह जोरहाट शहर से 20 किमी की दूरी पर है. माजुली को असम की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. आप असम की संस्कृति और परंपराओं को जान सकते हैं. इस जगह पर जाकर, आपकी न केवल अच्छी यादें होंगी बल्कि असम की संस्कृति और आतिथ्य का आनंद भी मिलेगा.


ये भी पढे़ं-Health Tips: डाइट में शामिल करें Sprouted Garlic, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे


Health Tips: चेहरे का फैट कम करने के लिए करें ये काम, दिखेंगे खूबसूरत