Relationship Tips: आइए जानते हैं वे 4 बातें जिन्हें एक रिश्ते में बर्दाश्त करना समझदारी नहीं, बल्कि बेवकूफी होता है
4 Things Never Adjust In A Relationship : वैवाहिक जीवन में अगर कुछ परेशानियां जो बर्दाश्त के बाहर हैं फिर भी आप उसको ढो रही हैं तो आप गलत हैं. ये बातें, आपके लिए जानना ज़रूरी है.
Relationship Tips : माना रिश्ते का मतलब ही होता है एक-दूसरे के साथ एडजेस्ट करना और कुछ बातों को बर्दाश्त भी करना. अपनों से प्यार बनाए रखने के लिए भी यह ज़रूरी है. लेकिन कभी-कभार बात स्वाभिमान की आ जाती है और एक हद से बाहर चली जाती है, तो कुछ बातें हैं, जिन्हें बर्दाश्त नहीं करने में ही समझदारी है, वरना पार्टनर आपको कैज़ुअली लेने लगेगा और आपका सम्मान भी नहीं करेगा. अगर आपकी वैवाहिक जीवन में कुछ ऐसी परेशानियां जो बर्दाश्त के बाहर हैं फिर भी आप उसको ढो रही हैं तो आप गलत हैं. ये बातें, आपके लिए जानना ज़रूरी है.
शारीरिक और मानसिक शोषण
शारीरिक शोषण से ज्यादा परेशान मानसिक शोषण करता है. जब आपको महसूस होने लगे कि आपका पार्टनर आपको भावनात्मक स्तर पर परेशान कर रहा है. साथ में बेवजह मारपीट भी कर रहा है, तो उसको बर्दाश्त करने से अच्छा है आप इसके खिलाफ आवाज उठाएं. परिवार के सदस्यों से बात करें इस बारे में.
बार-बार धोखा देना
अगर आप अपने पार्टनर को किसी के साथ अफेयर है और बार-बार समझाने के बाद भी मान नहीं रहे हैं तो आप इस बात को बिल्कुल हल्के में न लें. इस पर तुरंत रिएक्ट करें साल्यूशन के लिए बढ़ें. अगर ये दो से तीन बार हो गया है और हर बार आप माफ कर रही हैं तो समझ लीजिए ये उनकी आदत बन चुकी है.
गैर जिम्मेदारी
अगर आपके पार्टनर कोई भी जिम्मेदारी लेने से कतराते हैं या उसे पूरा नहीं करते तो इसका बुरा असर आपके रिश्तो पर पड़ सकता है. न केवल आपके रिश्ते बल्कि इसका खामियाजा परिवार के बाकी सदस्य भी भुगतते हैं. इस वजह से आपके रिश्तो में दूरियां आए उससे पहले ही आप अपने पार्टनर से बैठकर इस विषय में बात करें. हो सके तो पार्टनर और अपनी जिम्मेदारियों को बांट लें.