Relationship Tips: प्यार में मिला है रिजेक्शन या धोखा, इस तरह भुलाएं दर्द
Overcome After Break Up: प्यार में रिजेक्शन के बाद इंसान टूट जाता है. ये जिंदगी का मुश्किल वक्त होता है, लेकिन इससे निकलकर आगे दुनिया और भी हसीन होती है. आप इस तरह अपने दर्द को कम कर सकते हैं.
Best Thing To Do After Rejection: जिंदगी में ऐसा कई बार होता है जब आपको रिजेक्शन फेस करना पड़ता है. कई बार प्यार में रिजेक्शन मिलता है तो कई बार शादी के लिए लड़का-लड़कियों को रिजेक्शन झेलना पड़ता है. जब दिल टूटता है तो दर्द भी बहुत होता है. हालांकि आपको इसे ज्यादा दिन तक दिल से लगाकर नहीं बैठना चाहिए. अपने दर्द भुलाकर हमें आगे बढ़ने में ही आपकी भलाई है. समय के साथ सारे दर्द और जख्म भर जाते हैं. अगर आपका दिल टूटा है या रिजेक्शन मिला है तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं इससे आपको निकलने में मदद मिलेगी.
1- दुखी होने के लिए पर्याप्त समय लें- भले ही आपको ये पढ़ने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन दर्द से जल्दी उबरने के लिए जरूरी है कि आप दुखी होने के लिए या दुख मनाने के लिए पर्याप्त समय दें. जैसे चोट से उबरने में समय लगता है ऐसे ही दिल के जख्म को भरने में भी समय लगता है. धीरे-धीरे समय आपके जख्म को कब भर देगा और आपको पता भी नहीं चलेगा.
2- खुद से बात करें- टूटे दिल का दुख कम करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि खुद से बात करें. इससे आपकी भावनाएं बेहतर तरीके से बाहर निकलती है और आप उन्हें कंट्रोल भी कर पाते हैं. इससे कई बार दूसरे पहलू भी नज़र आने लगते हैं. इस तरह आप खुद को यकीन दिला पाते हैं कि जो हुआ आपके बेहतर भविष्य के लिए हुआ है.
3- सैड सॉन्ग सुनना बंद करें- दिल टूटने के बाद सैड सॉन्ग और रोमेंटिक फिल्में देखना अच्छा लगता है, लेकिन लंबे समय तक गमभरे गाने सुनने से दर्द से बाहर निकलने में समय लगता है. प्यार में रिजेक्शन के बाद खुद को नेगेटिविटी के चक्रव्यू में फंसने से बचाना चाहिए. इससे आपका दर्द और बढ़ेगा.
4- चमत्कार की उम्मीद न करें- जब दिल टूटता है तो हम उम्मीदों और कल्पनाओं में जीने लगते हैं. हमें लगता है कि शायद उसका दिल बदल जाए और चीजें फिर से नॉर्मल हो जाएं. उसे आपकी कमी महसूस हो रही हो. उसका फोन आएगा और वो मांफी मांग लेगा. ऐसी कल्पनाओं से आपको बचना चाहिए और वास्तविकता पर ही भरोसा करना चाहिए.
5- खुद से प्यार करें- दुख में हम लोगों से दूर चले जाते हैं. ऐसा कुछ दिन तक करना ठीक है, लेकिन लंबे समय तक ऐसा करने से उदासी और नेगेटिविटी बढ़ती है. इससे निकलने के लिए आप लोगों से मिलें, बात करें और उनके साथ समय बिताएं. अपने लिए वक्त निकालें. अपने पसंद के काम करें और कहीं घूमने जाएं.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर से होती है जलन? जानें कैसे हटाएं नकारात्मक भावनाएं
ये भी पढ़ें: युवाओं का पेट इसलिए रहता है खराब, देखें आपकी डायट में तो नहीं है ये गड़बड़