Cooler Cleaning Tips : गर्मी का मौसम अब अपने पूरे तेवर में आ गया है. दिन हो या रात पंखें-कूलर और एसी की जरूरत पड़ने लगी है. महीनों से बंद पड़े कूलर का इस्तेमाल अब एक बार फिर से होने जा रहा है. ऐसे में इसकी साफ-सफाई का ध्यान रखना पड़ेगा. वरना इतने दिन से जमी इसकी गंदगी आपको बीमार बना सकती है. मतलब ठंडी हवा के जगह आप बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए अगर आप भी बंद पड़ा कूलर चलाने जा रहे हैं तो उसे अच्छी तरह से साफ करें. बैक्टीरिया फ्री और स्मैल फ्री होकर कूलर आपको ठंडी हवा खिला सकता है. आइए जानते हैं कूलर साफ करने के बेस्ट तरीके...

कूलर को बैक्टीरिया फ्री बनाएगा नींबू का रस और सिरका


गर्मी के मौसम में कूलर का इस्तेमाल अच्छी तरह से साफ-सफाई के बाद ही करना चाहिए. कूलर को बैक्टीरिया और स्मैल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले उसके वाटर टैंक को अच्छी तरह साफ करना चाहिए. इसके लिए नींबू के सिरके का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर माना जाता है. सबसे पहले कूलर के टैंक में अच्छी तरह से पानी भर लें और फिर उसे धोएं. इसके बाद इस पानी को गिरा दें. नींबू के रस और सिरके को टैंक में गिराएं और अच्छी तरह रगड़ें. थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ने के बाद कूलर में पानी डालकर अच्छी तरह धोएं. ऐसा करने से आपका कूलर चमक उठेगा और बैक्टीरिया का सफाया हो जाएगा. 

इससे स्मेल की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

बॉडी और ब्लेड की सफाई


कूलर की बॉडी पर गंदगी जमने के बाद उसे साफ करना आसान नहीं होता है लेकिन नींबू का रस और सिरका इस झंझट से भी छुटकारा दिला देता है. आपको करना बस इतना है कि नींबू के सिरके को पानी में अच्छी तरह से घोलकर कूलर की बॉडी पर अच्छी तरह से रगड़ें. ऐसा करने के बाद कूलर की बॉडी पर जमी गंदगी चुटकियों में गायब हो जाएगी और कूलर बिल्कुल नया दिखने लगेगा. कूलर के ब्लेड पर जमी मोटी धूल की परत को भी आपको साफ करना चाहिए. जिद्दी धूल की परत को सआप करने के लिए सबसे पहले ब्लेड को पानी से भिगो दें. इस दौरान मोटर पर पानी न पड़े, इसका ख्याल रखें. अब पानी में डिटर्जेंट मिलाकर इसकी सफाई करें. गंदगी गायब हो जाएगी.

 

यह भी पढ़ें