Normal Room Temperature Tips: सर्दी के मौसम में हमें लगता है कि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने तो है, इसका मतलब हम ठंडी हवाओं से सुरक्षित हैं, लेकिन सच में आपको लगता है कि इतना काफी है? बिल्कुल नहीं. दरअसल, सर्दियों (winters) का असर केवल आपके शरीर तक सीमित नहीं रहता है. कड़ाके की ठंड पड़ने पर आपका घर भी काफी ठंडा होने लगता है. ऐसे में घर को गर्म रखने के लिए ज्यादातर लोग रूम हीटर (room heater) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे बिजली का बिल तो बढ़ता ही है आपकी सेहत पर भी गलत असर पड़ता है. अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों से आप कमरे को सर्दियों में भी गर्म (Normal Room Temperature Tips) रख सकते हैं. यहां जानें सर्दियों में बिना हीटर के घर को गर्म रखने के कुछ नेचुरल तरीके.
डार्क कलर के हैवी पर्दों का करें इस्तेमाल
घर की विंडो और ग्लास डोर पर लगे मोटे पर्दे बाहर की ठंडी हवा को अंदर आने से रोकते हैं. आपको सर्दियों में डार्क कलर के पर्दों का सिलेक्शन करना चाहिए. इससे ठंडी हवा कमरे में नहीं आएगी और आपका कमरा गर्म रहता है.
प्लास्टिक रैप का यूज करें
अगर घर की खिड़कियां बंद करने के बाद भी साइड से हवा आती रहती है, तो आप खिड़कियों के किनारों पर प्लास्टिक रैप चिपका सकते हैं. इससे ठंडी हवाएं घर के अंदर नहीं आ सकेंगी.
हॉट वॉटर बैग
सर्दियों में हॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल करना सही रहता है. सोते समय बेड पर हॉट वॉटर बैग रखें, इससे आपका बिस्तर गर्म रहता है.
स्टीम की हेल्प लें
रूम को गर्म करने के लिए आप शावर स्टीम वाला तरीका जरूर आजमाकर देखें. जब भी आप नहाने जाएं तो उस समय रूम का दरवाजा लॉक करके बाथरूम का दरवाजा खुला रहने दें. इससे गर्म पानी की भाप से रूम गर्म हो जाएगा.
रग्स का करें इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में घर का फर्श बहुत ठंडा रहता है. ऐसे में आप फर्श पर रग्स बिछाएं. फ्लोर पर रग्स बिछाने से आपके पैरों को सुरक्षा मिलेगी और इससे आपके घर का लुक भी बहुत अच्छा लगेगा.
जब तक धूप रहे विंडो खोलकर रखें
सर्दियों में ठंडी हवा से बचने के लिए हम घर के विंडो बंद करके रखते हैं, लेकिन दिन में कमरे की खिड़कियां खोलकर रखें ताकि धूप अंदर आ सके. धूप जाने के बाद खिड़की बंद कर दें, ताकि कमरे की गर्माहट बनी रहे.
ये भी पढ़ें: Umangot River: शीशे की तरह साफ है इस नदी का पानी, इतना क्लिस्टर क्लियर कि खुद कि झलक भी देख सकते हैं आप