Baby Girl Religious Names: बेटी का नाम स्पेशल के साथ यूनिक और मॉर्डन होना चाहिए. हर कोई चाहता है कि उनकी लाडली जमाने से अलग नजर आए और उसकी अलग पहचान बने. हिंदू धर्म में कहा जाता है कि नाम का जीवन पर काफी असर पड़ता है. यही कारण है कि लोग अपने बच्चों का नाम (Baby Girl Unique Names) देवी-देवताओं के नाम पर रखते हैं. अगर आप भी अपनी बेटी के लिए कोई यूनिक और मॉर्डन के साथ धार्मिक नाम तलाश कर रहे हैं तो ये हैं मां सरस्वती (maa saraswati) के नाम की लिस्ट.विद्या की देवी के ये नाम बेटी को अलग ही पहचान देंगे..

 

आयरा- विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदा के इस नाम का मतलब आदर्शवादी होता है. ये नाम हर जगह कम सुनने को मिलता है.

 

आशवीं- इसका मतलब विजय होता है. मां शारदा का यह नाम भी यूनीक और मॉडर्न जमाने के हिसाब से है.

 

अक्षरा- अक्षरा का मतलब होता है पत्र. सरस्वती मां को इस नाम से भी पुकारा जाता है.

 

जानविका- मां गंगा का एक नाम जानविका भी है. किसी की बेटी के लिए यह नाम भी यूनीक और बेहतरीन रहेगा.

 

बानी- आजकल बानी नाम बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. इसका मतलब आवाज है. ज्यादातर जगहों पर लोग अपनी बच्ची का नाम ऐसा रखना चाहते हैं.

 

निहारिका- निहारिका शब्द का मतलब मौसम की पहली बारिश होना है. इस नाम को बहुत पहले से पसंद किया जाता रहा है.

 

काव्‍या- काव्या नाम भी काफी यूनीक है. काव्या का मतलब होता है कविता.

 

सौम्या- विद्या की देवी मां सरस्वती को सौम्या नाम से भी पुकारा जाता है. सौम्या नाम का मतलब शांत और सरल है. इस नाम से जुड़े लोगों का स्वभाव शांत माना जाता है.

 

विदुषी- किसी बुद्धिमान महिला को विदुषी शब्द दिया जाता है. अपनी बेटी के लिए यह नाम रखना भी बेहतर विकल्प हो सकता है.

 

ऋचा- ऋचा शब्द का मतलब होता है वेदों का लेखन और भजन. इसका मतलब है कि हर तरह की विद्या पाने वाली बालिका का नाम होगा ऐसा.

 

ये भी पढ़ें