Washing Tips: आजकल ज्यादातर लोग कामकाजी हैं. इसमें सबसे ज्यादा संख्या शादीशुदा कपल्स की होती है. ऐसे में घरेलू काम निपटाने के लिए घर के सभी लोग एक-दूसरे का हाथ बंटाते हैं या फिर ज्यादा से ज्यादा मशीनों (Machine) का इस्तेमाल करते हैं, ताकि काम अच्छे से हो जाए और वक्त भी कम लगे.

 

घरेलू कामों में एक सबसे महत्वपूर्ण काम होता है कपड़े धोना. हालांकि, पहले की तरह अब कपड़े धोना इतना मुश्किल काम नहीं है. इसे आसान बनाया है वॉशिंग मशीन (Washing Machine) ने. जिसकी सहायता से हम कुछ ही मिनटों में गंदे से गंदे और हैवी कपड़े भी बेहद आसानी से धो पाते हैं. भले ही वॉशिंग मशीन ने कपड़े धोना आसान कर दिया हो लेकिन अगर इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका ना पता हो तो हमारे कपड़े (clothes) खराब हो जाते हैं. वहीं, काम भी बढ़ जाता है. ऐसे में जानें कपड़े धोने के क्या हैं स्मार्ट टिप्स...

 

1. कपड़ों को कैटेगरी में बांट लें 

कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोने डालने से पहले उन्हें कैटेगरी के हिसाब से अलग करें, यानी कि कम गंदे कपड़ों को अलग रखें, ज्यादा गंदे और जिद्दी दाग वाले कपड़ों को अलग रखें. इसके अलावा अपने नए कपड़ों को भी अलग रखें. इससे आपके कपड़े की चमक और रंग खराब नहीं होंगे. 

 

2. डायरेक्ट ना डालें वाशिंग पाउडर 

वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कपड़ों पर कभी भी डायरेक्ट वाशिंग पाउडर ना डालें. पहले मशीन में कपड़े और पानी डालें इसके बाद ही डिटर्जेंट मिलाएं. कपड़े धोने का यह तरीका आजमाएं अगर आप मोजे और रुमाल वाशिंग मशीन में धोते हैं तो पहले इन छोटे कपड़ों को धो लें. वरना यह बड़ों कपड़ों के बीच में ठीक से साफ नहीं हो पाते. इसके साथ ही कपड़ों की हुक्स और जिप बंद करके ही कपड़े धोएं. 

 

3. शर्ट का रखें खास ख्याल 

शर्ट को वॉशिंग मशीन में धोते समय इस बात का ख्याल रखें कि कभी भी शर्ट के बटन को बंद करके मशीन में ना डालें. इससे बटन की सिलाई कमजोर पड़ जाती है और बटन होल बड़े हो जाते हैं. वहीं, बटन टूटने के भी ज्यादा चांसेस रहते हैं. 

 

4. नए कपड़ों को अलग कर दें 

अगर आपको अपने नए कपड़ों को धोना है तो कई बार हमें यह नहीं पता होता है कि उन कपड़ों का रंग छूटता है या नहीं. ऐसे में आप पहले उन्हें अलग से पानी में भी भिगो लें. साथ ही उन्हें अपने पुराने कपड़ों के साथ न धोकर अलग से ही मशीन में डालें. 

 

5. ना करें ड्रायर का इस्तेमाल 

वाशिंग मशीन में कपड़े तो धो लिए, लेकिन लोग कपड़ों को धूप में सुखाने की मेहनत से भी बचना चाहते हैं. आप यह गलती कभी भी ना करें, जितना संभव हो सके कपड़ों को हवा में ही सूखने दें. ड्रायर में कपड़े सुखाने से कपड़ों की चमक कम होती है और उन पर रिंकल्स भी पड़ने लगते हैं.

 

ये भी पढ़ें