Relationship Hacks: मॉनी राय की तरह कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, हद से ज्यादा प्यार होता है खतरनाक!
Mouni Roy Love Relationship: प्यार कितना भी हो, लेकिन अपने आप को खोकर किसी से प्यार नहीं किया जा सकता.
![Relationship Hacks: मॉनी राय की तरह कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, हद से ज्यादा प्यार होता है खतरनाक! Like Mouni Roy, you are also not doing these mistakes, love is more dangerous than the limit Relationship Hacks: मॉनी राय की तरह कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, हद से ज्यादा प्यार होता है खतरनाक!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/03201637/mouni-roy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Relationship Tips: हद से ज्यादा हर चीज बुरी होती है, चाहे वो प्यार ही क्यों ना हो. जी हां हद से ज्यादा प्यार बेहद खतरनाक होता है. वहीं अगर यह एक तरफ से हद से ज़्यादा हो तो दूसरे के लिये खतरनाक भी साबित हो सकता है. क्योंकि दूसरा पक्ष एक का गुलाम हो जायेगा और फिर प्रेमी या प्रेम नहीं रहेगा. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि प्यार एक खूबसूरत एहसास है और हर शख्स इसे करीब से महसूस करना चाहता है. लेकिन किसी भी चीज की अधिकता हमेशा बुरी होती है, फिर भले ही वो प्यार क्यों न हो. ऐसे में कई बार लोग अपने पार्टनर को इस हद तक प्यार करने लगते हैं कि न सिर्फ अपनों से दूर हो जाते हैं बल्कि उन्हें खुद भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.
प्यार कितना भी हो लेकिन अपने आप को खोकर किसी से प्यार नहीं किया जा सकता. अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो कुछ दिन तक तो आपका रिश्ता चल सकता है, लेकिन जिंदगीभर इसे निभा पाना आसान नहीं होगा. एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी प्यार के एक ऐसे ही पहलू को उजागर किया है जिससे हर किसी को सीख लेनी चाहिए.
मैं हद से ज्यादा प्यार करने वाली शख्स थी
एक बार मौनी ने अपने फैंस के एक ऐसे सवाल का जवाब भी दिया था जिसे हर कोई जानना चाहेगा. मुझे लगता है कि जब मैं छोटी थी, तब बहुत ज्यादा प्यार करने वाली थी, हद से ज्यादा हर कमी को पूरा करना चाहती थी. मगर आपको ऐसा नहीं होना चाहिए. आपको अपने पार्टनर के साथ बस वैसा होना चाहिए, जैसे आप वास्तव में हो। संतुलन के बिना कुछ भी करना, किसी भी चीज की अति करना अच्छा नहीं होता.' ऐसा महसूस करने वाली सिर्फ मौनी ही नहीं बल्कि कई लोग हैं, जिन्हें इस बात का एहसास काफी देर में हो पाता है.
सही गलत में अंतर करना हो जाता है मुश्किल
जब आप प्यार में होते हैं, तब यकीनन सबकुछ बहुत अच्छा लगता है. अपने पार्टनर की खुशी के लिए हर छोटी-छोटी चीजें करना भी मन को बहुत सुकून देता है. बेशक ऐसा करने और होने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन जब यह प्यार हद से ज्यादा बढ़ने लगता है, तब इंसान कुछ भी सही-गलत देखने में सक्षम नहीं रह जाता। यही कारण है कि कई लोग रिलेशनशिप में पार्टनर का टॉक्सिक बिहेवियर भी झेलते रहते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह इस ओवर लव में अपने लिए कुछ सही नहीं सोच पाते. वैसे, शायद इसी को कहते हैं प्यार में अंधा हो जाना.
दोस्तों को भूल न जाएं
प्यार में पड़ने के बाद अक्सर लोग अपने दोस्तों को भूल जाते हैं. उन्हें अपनी पार्टनर की कही हर बात सही लगती है, बाकी पूरी दुनिया गलत नजर आती है जिसमें उनके दोस्त और परिवारवाले शामिल होते हैं. दरअसल, जब आप आंख बंद करके साथी पर भरोसा करते हैं, तो आपका कोई दोस्त भले ही कितनी सही बात बताए लेकिन आप उसपर यकीन नहीं कर पाते.
खुद की पहचान खतरे में तो नहीं
पार्टनर को टूटकर प्यार करना भला कौन नहीं चाहता, लेकिन जरा संभलकर, कहीं ठोकर न लग जाए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि अक्सर देखने को मिलता है कि कपल्स एक-दूसरे माय वर्ल्ड, माय लाइफलाइन जैसे शब्दों का टैग देते हैं, लेकिन इस दौरान वह खुद को कहीं भूल जाते हैं. पार्टनर की खुशी के लिए चीजें करना गलत नहीं, लेकिन अगर आप उनके प्यार में इस कदर दीवाने हो गए हैं कि अपनी इच्छाओं को भूल चुके हैं तो यकीनन आपको इसपर ध्यान देने की जरूरत है. प्यार में खुद की पहचान खोना आपको बाद में सिर्फ तकलीफ ही देता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)