आम महिलाओं की तरह Aishwarya Rai भी बालों में लगाती है ये चीज, इस घरेलू नुस्खे से मिलते हैं सिल्की और घने बाल
Aishwarya Rai Hair Care Tips: ऐश्वर्या राय भी दूसरी महिलाओं की तरह ही बालों का सौंदर्य बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करती हैं. ऐश्वर्या अपने बालों की हर जरूरत को अच्छी तरह समझती हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन के सौंदर्य की दुनिया दीवानी है. यूं ही उनकी गिनती दुनिया की सबसे सुंदर महिलाओं में नहीं की जाती है. ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती में उनके घने और सिल्की बाल चार चांद लगाते हैं. ऐश अपने बालों की काफी देखभाल करती हैं. वह जानती हैं कि किसी भी महिला की सुंदरता बढ़ाने में उसके बालों का बहुत बड़ा योगदान होता है.
ऐश्वर्या भी दूसरी महिलाओं की तरह ही बालों का सौंदर्य बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करती हैं. इन प्रयासों में एग हेयर मास्क भी शामिल है. बालों की जरूरत के हिसाब से ऐश्वर्या इस मास्क का उपयोग करती हैं. बालों की जरूरत बदलते मौसम के हिसाब से बदलती है. कभी रूखापन तो कभी अतिरिक्त तेल का बालों की जड़ों में जमा हो जाना, सब तापमान से प्रभावित होता है. बालों को इन सबसे बचाना जरूरी होता है.
हेयर मास्क ऐश्वर्या अपने बालों की हर जरूरत को अच्छी तरह समझती हैं. अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए ऐश्वर्या एग योक के साथ ऑलिव ऑइल को मिक्स करके हेयर मास्क तैयार करती हैं. यह मास्क एंजाइम्स और प्रोटीन से भरपूर होता है, बालों को स्मूद और सिल्क बनाए रखने में मदद करता है.
ऐश्वर्या बालों की देखभाल के लिए अंडे और ऑइलिव ऑइल से तैयार इस मास्क के साथ ही फ्रेश फ्रूट्स को भी हेयर मास्क और स्किन केयर रेजीम में शामिल करती हैं.
एग योक और ऑलिव ऑइल से बना हेयर मास्क बालों के लिए बहुत ही अच्छा है. इसके इस्तेमाल से बालों को प्रोटीन और एंजाइम्स, विटमिन-ए, विटमिन-ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड और ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलता है. इस हेयर मास्क के उपयोग से बालों की लंबाई बढ़ाने में, बालों को झड़ने से रोकने में तो मदद मिलती ही है, साथ ही बाल दोमुहे भी नहीं होते हैं.
ऐसे बनाएं हेयर मास्क अपनी जरूरत के अनुसार अंडे का हेयर मास्क तैयार करें. इसे कम से कम 30 मिनट के लिए बालों पर लगा छोड़ दें. सबसे पहले बालों की लंबाई के हिसाब से ऑलिव ऑइल ले लें. आपको देखना होगा कि आपके बाल ड्राई हैं, ऑइली हैं या फिर नॉर्मल.
बाल अगर ड्राई हैं तो हेयर मास्क बनाने के लिए लिए दो अंडों के पीले भाग की जरूरत पड़ेगी. बाल अगर ऑइली हैं तो दो अंडो के सफेद भाग की जरूरत पड़ेगी. बाल अगर नॉर्मल हैं यानी ना अधिक रूखे और ना अधिक ऑइली तो आपको पीले और सफेद हिस्से के साथ एक पूरे अंडे की जरूरत है.
अंडे की गंध से परेशानी है तो शैंपू करने के बाद बालों को 10 मिनट तक तौलिया में लपेट लें. फिर बालों की सरसों के तेल से मालिश करें. मालिश बहुत स्लो सॉफ्ट ढंग से करें. अंडे की गंध काफी हद तक खत्म हो जाती है. अगर फिर भी गंध से समस्या है तो तेल लगाने के 30 मिनट बाद फिर से शैंपू किया जा सकता है. सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क का उपयोग जरूर करें.
यह भी पढ़ें:
Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt, ये एक्ट्रेस सुंदरता के लिए आयुर्वेद पर करती हैं भरोसा