Choose Perfect Lipstick Shade: लिपिस्टक(Lipstick) एक महिला के मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है. जिसे शायद ही कोई महिला मेकअप करते हुए भूलती होगी. महिला की लिपस्टिक शेड के चुनाव से आप उसके बारे में बहुत कुछ आंक सकते हैं. जी हां, आज हम आपको लिपस्टिक से ही जुड़ी एक महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे हैं. जिसकी मदद से आप 50 की उम्र में भी जवां दिख सकती हैं.
एक उम्र के बाद महिला के चेहरे पर रिंकल्स आने लगते हैं जिसकी वजह से उनमें कॉन्फिडेंस का लेवल धीरे धीरे कमता नजर आता है. आपको ऐसे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं अब आप लिपस्टिक के शेड(Lipstick Shade) से भी बिलकुल जवां दिख सकती हैं. आइए जानते हैं कि लिपस्टिक के किन किन शेड को आप चुन सकती हैं.


कॉपर ब्राउन 
वैसे तो यह कलर हर महिला की उम्र पर अच्छा लगता है. वहीं 50 की उम्र के बाद यह शेड उन महिलाओं पर और भी अच्छा लगता है. यह कलर क्लासी लुक देगा आपको. इस कलर की लिपस्टिक को आप किसी भी आयोजन में लगा सकती हैं.


मजेंटा कलर
मजेंटा कलर की लिपस्टिकर आपके लुक को चार चांद लगाने में मदद कर सकती है. आप इसे और भी बेहतर बनाने के लिए इसी रंग की लाइनर से पहले लिप को लाइन कर लें और फिर मजेंटा कलर की लिपस्टिक लगाएं.


बेज कलर
बेज कलर की लिपस्टिक किसी भी ड्रेस के साथ अच्छी लग सकती है. आप चाहे तो किसी भी आयोजन में इसे कैरी कर सकती हैं. यह रंग की लिपस्टिक गौरी से सांवली रंग की महिलाओं पर अच्छी लगेगी. आप इसे केजुअल या ऑफिस वेयर किसी पर भी कैरी कर सकती हैं.


न्यूड कलर
यह लिपस्टिक का कलर आपको एकदम नेचुरल लुक देगा. हैवी मेकअप के साथ इस रंग की लिपस्टिक का कॉर्डिनेशन आप पर काफी जचेगा. आप चाहें तो इस रंग की लाइनर के बाद लिप को न्यूड रंग की लिपस्टिक से भर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- 


Knee Replacement Yoga: नी रिप्लेसमेंट के बाद फिर से योगाभ्यास करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल


Walnuts Life: बरसात में आ जाती है अखरोट में सीलन, लंबे समय तक इन उपायों को अपनाकर रख सकते हैं फ्रेश