Lipstick Shades: सांवले कलर की वजह से नहीं डिसाइड कर पा रही हैं लिपस्टिक का शेड, जानें कौन सा कलर रहेगा आपके लिए बेस्ट
Lipstick Shades: अगर आपकी स्किन का रंग सांवला है तो आपको डार्क कलर ट्राई करना चाहिए. मरुन कलर पार्टी में लगाने के लिए एकदम परफेक्ट है.
Lipstick Shades: बिना लिपस्टिक के मेकअप अधूरा लगता है. लड़कियां तैयार होते समय हमेशा लिपस्टिक जरुर लगाती हैं. लड़कियों को जितना लिपस्टिक का शौक होता है, उतना ही लिपस्टिक की अलग-अलग शेड्स का होता है. लेकिन कुछ लड़कियां अपनी स्किन के कलर को लेकर परेशान रहती हैं, उन्हें ये डर रहता है कि उनकी सांवली स्किन पर किस तरह की लिपस्टिक जाएगी. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि अगर आपकी स्किन सांवली है तो आपके फेस पर कौन से कलर की लिपस्टिक बेस्ट लगेगी. जिससे आप बाहर निकलने में जरा भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करेंगी.
सांवले कलर की वजह से नहीं डिसाइड कर पा रही हैं लिपस्टिक का शेड
अगर आपकी स्किन का रंग सांवला है तो आपको डार्क कलर ट्राई करना चाहिए. मरुन कलर पार्टी में लगाने के लिए एकदम परफेक्ट है. सांवले कलर पर इस कलर की लिप्सटिक सेक्सी लुक देती है. किसी भी ड्रेस के साथ मरुन कलर की लिपस्टिक आपको परफेक्ट लुक दे सकती है. मेकअप करते टाइम अगर आप अपनी आंखों को स्मोकी लुक देंगी और बाल खुले रखेंगी तो ये आपको बेहतर लुक देगा. इसके अलावा सांवली त्वचा के लिए बरगंडी कलर भी बेहद अच्छा लगता है. इसे लगाकर आपका चेहरा एकदम खिलकर आता है. यह कलर भले ही ज्यादा डार्क हो लेकिन इस कलर को आप लगाएंगी तो कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी.
जानें कौन सा कलर रहेगा आपके लिए बेस्ट
सांवले कलर पर चॉकलेट ब्राउन कलर भी आपको एक स्मार्ट लुक दे सकता है. अगर आप ऑफिस के लिए या फिर कोई सिंपल लुक रखना चाहती हैं तो चॉकलेट ब्राउन कलर एक बार ट्राई जरुर करें. ये कलर ऐसा है कि इसे बहुत कम लड़कियां ही लगाती है. इस कलर से थोड़ा लड़कियां इसलिए भी बचती है कि सांवले कलर पर चॉकलेट कलर नही जंचेगा, लेकिन ऐसा नही है. यह शेड आपके होठों को काफी प्यारा लुक देगा. साथ ही पिंक कलर तो हर लड़की ही ज्यादातर लगाती है, यह कलर सभी का ज्यादातर फेवरेट भी होता हैं क्योंकि पिंक लिपस्टिक शेड सांवले कलर पर खूब जचता है, मजेंटा कलर पर इसी की तरह होता है लेकिन यह सांवले कलर पर और भी ज्यादा अच्छा लगता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.