मां बेटी हैं ये दोनों, बहन से कम नहीं लग रहीं!
हॉलीवुड में बहुत से ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी बेटी के बराबर लगती हैं. यानि अपनी बेटी की बहन लगती हैं. जी हां, ऐसी ही एक अमेरिकन एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेड बिकनी में लिजा हैं और व्हाइट बिकनी में बैले. फोटो इंस्टाग्राम.
दोनों ही हीरोइनें अपनी बिकनी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
लिजा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी बेटी संग मस्ती करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. I'm gonna Ride, Ride like the wind, to be free again. ???????? -Christoper Cross A post shared by Lisa Rinna (@lisarinna) on Apr 9, 2017 at 4:12pm PDT
इन दोनों को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये मां-बेटी हैं.
दोनों हाल ही में बीच पर बिकनी में मस्ती़ करती नजर आईं.
ये हैं 53 वर्षीय लिज़ा रिना. ये अपनी 18 साल की बेटी और मॉडल डेलियाह बैले के साथ हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -