Long Distance Relationship Advice : कहते हैं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और वो कोई भी सरहद नहीं देखता और जब लोगों को प्यार हो जाता है तो उन्हें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप भी अच्छा लगने लगता है. अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो आपको कई बातों का खयाल रखना होता है क्योंकि आप उस शख्स से दूर होते हैं जिससे आपको प्यार हो जाता है. धोखाधड़ी के ज़्यादातर मामले लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ही देखे जाते हैं. अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो आपको इन ग़लतियों से बचना है ताकि आपको आगे चलकर कोई परेशानी न हो.
अजनबियों से दोस्ती करने से पहले सौ बार सोचें-
अगर आप किसी को पसंद करते हैं और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आना चाह रहे हैं तो अजनबियों से बचने की पूरी कोशिश करें क्योंकि कौन अपने मन में कैसी भावनाएं लेकर बैठा है आपको पता भी नहीं है. ऐसे में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अजनबियों से बचकर रहिए.
करिए पूरी जांच-पड़ताल-
अगर आप किसी को हद से ज़्यादा पसंद करते हैं और आपने ये फैसला कर लिया है आपको लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आना ही आना है तो उस शख्स की अच्छे से जांच-पड़ताल कर लीजिए. उसकी फ्रेंड लिस्ट से लेकर वो कैसे लोगों से जुड़ा है सब देखिए. हो सके तो उसके जानकारों से बात भी कीजिए ताकि आगे आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
कभी न शेयर करें प्राइवेट तस्वीरें-
इस बात का खास खयाल रखें कि अपनी प्राइवेट तस्वीरें कभी भी अपने लॉन्ग डिस्टेंस पार्टनर के साथ शेयर न करें. ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है. इस बात का खास खयाल रखें कि आपकी निजी तस्वीरें कभी भी ग़लत तरीके से इस्तेमाल की जा सकती हैं.
सारी डिटेल्स न करें शेयर-
इस बात का खास खयाल रखें कि आप अपनी सारी निजी जानकारी अपने लॉन्ग डिस्टेंस पार्टनर से न शेयर करें. आपका घर कहां है, आप कहां नौकरी करते हैं और किसके साथ रहते हैं कभी भी अपने लॉन्ग डिस्टेंस पार्टनर को न बताएं. साइबर क्राइम से जुड़ी सभी जानकारियां रखिए ताकि आपको कभी परेशान न होना पड़े.
ये भी पढ़ें- Evergreen Baby Girl Names : लड़कियों के सदाबहार नामों में से चुनिए अपनी बेटी के लिए सबसे बेहतरीन नाम