Hair Care: काली नागिन जैसी लहराएंगी आपकी जुल्फें, महीने में दो बार लगाएं ये DIY हेयर मास्क
DIY Hair Mask: अपने बाल जल्दी लंबे करना चाहती हैं तो अपने लिए एक खास घरेलू हेयर मास्क तैयार करें. इस हेयर मास्क में प्रोटीन और दालचीनी दोनों का मिक्स जरूरी है. यहां जानें, मास्क बनाने की विधि.
Long Hair: लंबे बालों की चाहत हर महिला की होती है. फैशन के चलते अब तो लड़के भी बाल लंबे का करने का शौक रखते हैं. आज हम आपके लिए यहां जिस घरेलू हेयर मास्क (Homemade hair mask) की रेसिपी लेकर आए हैं, इसका मुख्य इंग्रीडिऐंट होती है दालचीनी. ये एक ऐसा मसाला, जिसका भोजन में उपयोग करने से भी बाल लंबे होते हैं (Long Hair) और इससे बना हेयर मास्क (DIY Hair Mask) लगान से भी बालों की ग्रोथ फास्ट (Hair Growth) होती है. दालचीनी (Cinnamon)का हेयर मास्क बालों पर कैसे काम करता है और इसे किस विधि से तैयार कर सकते हैं, यहां जानें...
दालचीनी एक खास वृक्ष के तने की अंदरूनी छाल से तैयार किया जाने वाला मसाला है. यह ऐंटिऑक्सिडेंट्स और डिटॉक्स प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है. दालचीनी मसाला तासीन में गर्म होता है, इसलिए डेली डायट में इसका बहुत सीमित मात्रा में उपयोग किया जाता है. बालों के लिए मजबूती और लंबाई बढ़ाने वाला हेयर मास्क तैयार करते समय भी इसका सीमित उपयोग ही करना है, इस बात का ध्यान रखें.
ऐसे बनाएं दालचीनी हेयर मास्क
- 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच नारियल या जैतून का तेल
- 1 एग वाइट (अंडे का सफेद भाग)
इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे 30 से 35 मिनट के लिए बालों में लगा लें. बाल लंबे हैं तो इन सभी चीजों की मात्रा को डबल कर दें.
महीने में दो बार इस हेयर मास्क का उपयोग करें. आपके बालों की शाइन और लेंथ दोनों बढ़ जाएंगी.
अंडा नहीं लगाना है तब
यदि आप अंडे का उपयोग नहीं करती हैं तो आप इसकी जगह दही का उपयोग करें. दही में साथ में एक चम्मच प्राकृतिक हीना पाउडर भी मिला लें. इससे बालों की कंडीशनिंग और क्लीनिंग दोनों एक साथ हो जाएंगी.
बालों पर ऐसे काम करती है दालचीनी
- दालचीनी ऐंटीफंगल और ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. इसे खाने पर शरीर को अंदर से पोषण मिलता है और हेयर मास्क बनाकर लगान से बालों में बाहरी बैक्टीरिया और फंगस नहीं पनप पाते हैं.
- दालचीनी बालों की जड़ों में ऑक्सीजन का स्तर और ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) बढ़ाने में मदद करती है, जिससे बालों की लंबाई (Hair Growth) तेजी से बढ़ती है.
- बालों में डैंड्रफ (Dandruff) या अन्य किसी प्रकार का फंगल इंफेक्शन होने पर दालचीनी (Cinnamon) का हेयर मास्क (Hair Mask) बहुत जल्दी और प्रभावकारी परिणाम देता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़े: हाथों में टिंगलिंग होना या सुन्न होना है कार्पल टनल सिंड्रोम की निशानी, ऐसे रखें ध्यान
यह भी पढ़ें: नाखून और बालों में नजर आए ये लक्षण तो पहचान लें आपको है कैल्शियम की जरूरत