रिसर्च में खुलासा- बच्चों में कोविड-19 के लंबे समय तक लक्षण होते हैं दुर्लभ
कोविड-19 के लक्षण वाले बच्चे आम तौर पर छह दिनों बाद ठीक हो जाते हैं, जबकि चार सप्ताह बाद लक्षणों का सामना करनेवाले बच्चों की संख्या महज 4.4 फीसद होती है. ये खुलासा एक रिसर्च में हुआ है.
एक रिसर्च के मुताबिक बच्चों में कोविड-19 के लंबे समय तक लक्षण दुर्लभ हैं, संक्रमित होने के एक सप्ताह के अंदर ज्यादातर ठीक हो जाते हैं. ब्रिटेन की कई यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि चार सप्ताह के बाद मात्र 4.4 फीसद बच्चों ने लक्षणों का सामना किया, और दो फीसद में लक्षण आठ सप्ताह बाद दिखाई दिए.
बच्चों में कोविड-19 के लक्षण लंबे समय तक दुर्लभ
उन्होंने बताया कि रिसर्च पहली बार कोविड-19 का विस्तृत विश्लेषण है. इसके लिए 1 सितंबर, 2020 और 22 फरवरी, 2021 के बीच 5 साल से 17 वर्षीय 250,000 वर्षीय ब्रिटिश बच्चों का डेटा UK Zoe Covid Study एप से डेटा को इकट्ठा किया गया. हालांकि, उसे स्वास्थ्य रिकॉर्ड के खिलाफ क्रॉस-चेक नहीं किया जा सका. इस आधार पर शोधकर्ताओं ने माना कि 'अपने बच्चों की तरफ से लोगों के लक्षणों की व्याख्या करने के तरीके में विसंगतियां हो सकती हैं.'
अगर लक्षण हुआ तो होती है हल्की बीमारी-रिसर्च
लक्षणों लांसेट चाइल्ड एंड एडोलेसेंट हेल्थ पत्रिका में प्रकाशित रिसर्च का मकसद ये समझना था कि कैसे कोविड-19 बच्चों को प्रभावित करती है और अन्य श्वसन रोगों की तुलना में ये कैसा है. किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ता प्रोफेसर एम्मा डंकन ने एक बयान में कहा, "ये आश्वस्त करने वाला है कि लंबे समय तक कोविड-19 के लक्षणों का अनुभव करनेवाली बच्चों की संख्या कम है. फिर भी, बच्चों की मामूली संख्या कोविड-19 से लंबी बीमारी का सामना करती है, और रिसर्च बच्चों और उनके परिजनों के अनुभव की पुष्टि करती है." लक्षणों को बच्चों के अभिभावकों या देखभाल करनेवालों के जरिए एप से दर्ज किया गया था.
वैज्ञानिकों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए 1,734 बच्चों पर लक्षणों की शुरुआत से लेकर स्वस्थ होने तक रिसर्च किया. कुल मिलाकर, ये बच्चे औसतन छह दिनों तक बीमार थे और बीमारी के पहले सप्ताह में औसतन तीन लक्षणों का अनुभव किया, ये पुष्टि करता है कि कोविड-19 बच्चों में एक हल्की बीमारी के रूप में प्रकट होता है और आमतौर पर जल्दी ठीक हो जाते हैं. अधिकतर बच्चे चार सप्ताह के अंदर ठीक हो गए, जबकि एक महीने बाद बहुत कम ने लक्षणों की शिकायत की. आम तौर से उनके अंदर चार सप्ताह के बाद मात्र दो लक्षण पाए गए.
आप भी हैं कॉफी पीने के शौकीन तो ऐसे बनाएं इसे हेल्दी, जानिए कब पीएं कब न पीएं
Health Tips: हेल्थ बेनेफिट के लिए काफी लाभदायक है कॉर्न का सेवन, जानिए इसके 5 फायदे