Nail Enhancement Tips : लॉन्ग नेल्स रखना ज्यादातर लड़कियों को बेहद पसंद होता है, लेकिन नाखूनों को लंबा करना कोई आसान काम नहीं है. अगर आसान होता तो हर किसी के हाथ में लंबे नाखून देखने को मिलते. कई लड़कियों के नाखून लंबे तो होते है तो सुंदर नहीं होते. इसके अलावा कई लोगों के नाखून बढ़ तो जाते हैं लेकिन कमजोर होते हैं उसका कारण है पोषण की कमी. इसलिए तमाम चीजों को अपनाने के साथ-साथ अपनी डाइट में बदलाव करना जरूरी है. डाइट में पोषण से भरपूर चीजों को शामिल करेंगे तो आपके नेल्स बहुत तेजी से बढ़ेंगे. तो अगर आपकी भी लंबे और खूबसूरत नाखून पाने की ख्वाहिश है तो यह खबर आपके काम की है...आइए जानते हैं नाखूनों को सुंदर और जल्दी लंबा बनाने के टिप्स...
संतरे का जूस
संतरे के जूस को दस मिनट तक अपने नेल्स पर लगाएं. 10 मिनट बाद अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लीजिए. कुछ दिन तक ऐसा करने से आपके नाखून बढ़ने लगेंगे और मजबूत हो जाएंगे.
ऑलिव ऑयल
नाखून लंबे करने के लिए हर रोज ऑलिव ऑयल से अपने नाखूनों की मालिश करें. विटामिन ई से भरपूर ऑलिव ऑयल नाखूनों को पोषण देता है और खून का फ्लो नाखूनों तक बढ़ाता है जिससे नेल्स तेजी से बढ़ना शुरु हो जाते हैं.
नाखून लंबे करने के लिए हर रोज ऑलिव ऑयल से अपने नाखूनों की मालिश करें. विटामिन ई से भरपूर ऑलिव ऑयल नाखूनों को पोषण देता है और खून का फ्लो नाखूनों तक बढ़ाता है जिससे नेल्स तेजी से बढ़ना शुरु हो जाते हैं.
लहसुन
आप लंबे नाखून पाना चाहती हैं तो लहसुन इसमें आपकी मदद कर सकता है. नाखूनों को बढ़ाने के लिए लहसुन एक बेहतरीन उपाय है. इसके लिए लहसुन को दो टुकड़ों में काट लें और उसे 10 मिनट तक अपने नाखूनों पर रगड़ें. ऐसा करने से आपके नेल्स कुछ ही दिनों में अच्छे खासे बढ़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें