नई दिल्लीः अक्सर लोग लो सेक्स ड्राइव का जिम्मेदार पोर्नोग्राफी को मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सेक्स इच्छा में कमी का कारण पोर्नोग्राफी नहीं बल्कि कुछ ओर है.
क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, ये माना जाता है कि जो पुरुष बहुत ज्यादा पोर्नोग्राफी देखते हैं वे सेक्स के प्रति उदासीन होते हैं लेकिन नई रिसर्च कुछ और ही इसकी वजह बताती है. नई रिसर्च के मुताबिक, जो पुरुष अपने रिलेशनशिप से खुश नहीं होते वे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का शिकार अधिक होते हैं.
कैसे हुई रिसर्च-
कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस के शोधकर्ताओं ने 335 पुरुषों पर ये रिसर्च की. जिसमें इनके रिलेशनशिप, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और मास्टरबेशन से लेकर एडल्ट फिल्मों तक को लेकर बातचीत की.
रिसर्च के नतीजे-
रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि 22% पुरुष पोर्न देखते हुए पार्टनर संग सेक्स करना चाहते हैं जबकि 28% पुरुष पोर्न देखते हुए मास्टरबेट करना पसंद करते हैं.
रिसर्च में ये भी सामने आया कि जो पुरुष इंटरकोर्स के बजाय मास्टरबेशन करना पसंद करते हैं वे लंबे समय तक इरेक्ट नहीं रह पाते और अपने रिलेशनशिप से भी खुश नहीं है.
रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि सेक्स इच्छा में कमी, इरेक्टाइल डिस्फंक्श्न सभी चीजों का पोर्न देखने से इतना फर्क नहीं पड़ता जितना रिलेशनशिप खराब होने से पड़ता है.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.