(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रिलेशनशिप में खत्म करने का काम करती हैं 4 बातें, लड़कियां भागती हैं दूर
लड़कों की कुछ खराब आदतों की वजह से गर्लफ्रेंड उनके साथ रिश्ता खत्म करने में ही भलाई समझती हैं. अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं तो कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.
हर रिलेशनशिप में एक-दूसरे को बेहतर ढंग से जानना और समझना जरूरी होता है. अक्सर शुरुआती दिनों में तो सब कुछ बहुत अच्छा लगता है लेकिन धीरे-धीरे पार्टनर की कुछ आदतों की वजह से प्यार कम होने लगता है. खासकर लड़कों के साथ ऐसा ज्यादा होता है कि उनकी कुछ खराब आदतों की वजह से गर्लफ्रेंड उनके साथ रिश्ता खत्म करने में ही भलाई समझती हैं. अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं और उसके साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.
झगड़ा करना- कई लड़के स्वभाव से काफी झगड़ालु किस्म के होते हैं. गुस्सा हमेशा उनकी नाक पर रहता है. छोटी-छोटी बात पर नाराज हो जाना, चिल्लाकर बात करना, मारपीट करना उनकी आदत होती है. अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं और उसके सामने आपकी ऐसी खराब छवि है तो आपकी बात कभी आगे नहीं बढ़ सकती है. इसलिए झगड़ा और मारपीट करने की आदत को बदल लें.
नशा करना- लड़के अक्सर सिगरेट और अल्कोहल का सेवन करते हैं. ज्यादातर लड़कियों को नशा करने वाले लड़के पसंद नहीं होते. खासकर अगर आप उनके सामने ऐसा करते हैं तो वह आपसे दूरी बनाए रखने में ही भलाई समझती हैं. ये आदत आपको आपके प्यार से दूर कर सकती हैं.
गलत शब्दों का इस्तेमाल- कुछ लड़कों की बुरी आदत होती है कि वह बात बात पर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो उन्हें नहीं बोलने चाहिए. बात बात पर गाली देना या अपशब्द कहना उनकी लव लाइफ पर असर डाल सकता है. लड़कियां अपशब्द बोलने वाले लड़कों से दूर रहना पसंद करती हैं.
गंदगी में रहने वाले लड़के- कई लड़के खुद को बहुत अस्त-व्यस्त रखते हैं. उनका कमरा हमेशा बिखरा रहता है. घर पर गंदगी, गंदे कपड़े-जूते या खुद को अस्वच्छ रखते हैं. वह खुद की सफाई का भी ध्यान नहीं देते जिससे उनका लुक भी खराब लगता है. साफ सफाई न करने वाले लड़कों को लड़कियां पसंद नहीं करती है.
बिना तकलीफ पहुंचाए पार्टनर से चाहते हैं ब्रेकअप? काम आएंगे ये कमाल के टिप्स
ये संकेत बताते हैं कि आपकी रिलेशनशिप है परफेक्ट, नहीं आ सकती कोई दिक्कत