Celebs Love Life: 51 साल के सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज भी उम्र में 10 साल छोटी पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ डैशिंग डूड की तरह नजर आते हैं. सैफ ने जिस तरह खुद को मेंटेन किया है, वो वाकई तारीफ के काबिल है. वहीं बात करें करीना कपूर की तो इन्होंने पहली शादी से हुए सैफ के दोनों बच्चों सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहिम के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग बनाई है.
करीना अपने सौतेले बच्चों के साथ जिस तरह का लव-बॉन्ड शेयर करती हैं, इसने रिश्तों में प्यार बढ़ाने और परिवार को जोड़कर रखने की एक नई राह दिखाई है क्योंकि आमतौर पर यही देखने को मिलता है कि दूसरी शादी के बाद इंसान पहली पत्नी से हुए बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाता. ऐसा संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के केस में भी देखने को मिला था. जब त्रिशाला ने सोशली इस बात को स्वीकार किया था कि उनके रिश्ते अपने पिता के साथ बहुत अच्छे नहीं हैं.
हालांकि वक्त बदला और स्थितियां बदली. बुरे दौर से बीतकर परिवार नई राह पर आ गया. लेकिन करीना और सैफ का बॉन्ड वाकई कमाल का है. अब बात करते हैं, उन सीक्रेट्स के बारे में जो इनके रिश्ते को इतना सहज और मजबूत बनाए हुए हैं.
पर्सनल स्पेस
सैफ और करीना दोनों ही एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस का पूरा सम्मान करते हैं. यह इनके काम-काज और जिंदगी जीने के तरीकों में साफ दिखाई देता है. करीना बच्चों को घर पर छोड़कर अपने गर्ल गैंग के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करती और छुट्टियां मनाती दिख जाती हैं. वहीं सैफ अपने व्यक्तिगत जीवन को ज्यादा लाइम लाइट में लाना पसंद नहीं करते हैं.
बच्चों की साझा जिम्मेदारी
करीना जब भी शूट के लिए बाहर जाती हैं तो सैफ की पूरी कोशिश होती है कि वे बच्चों के साथ समय बिताएं. ऐसा ही करीना भी करती हैं, जब सैफ अपने काम में व्यस्त होते हैं. यानी बच्चों की जिम्मेदारी किसी एक की नहीं है. बल्कि दोनों ही अपने काम के साथ ही परिवार को भी पूरा समय देते हैं.
परिवार का सम्मान
करीना अपनी सास और ननद के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं तो सैफ भी करिश्मा और इनके बच्चों का पूरा ध्यान रखते हैं. करिश्मा के बच्चे सैफ के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आते हैं. तो लाइफ के अलग-अलग इवेंट्स में करिश्मा और इनके पैरंट्स सभी एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े नजर आते हैं.
यानी जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे का सम्मान करने के साथ ही, एक-दूसरे की आजादी का भी सम्मान करें और जिम्मेदारियों का साथ में बांटें तो रिश्ते की सुंदरता बढ़ जाती है. इसके साथ ही एक दूसरे के परिवार को उचित सम्मान देना भी रिश्ते को खूबसूरत बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है.