Love life tips: प्यार को लेकर हमारे दिमाग में जबरदस्ती के मुगालते (Mulling) भरे होते हैं. इसका बड़ा कारण है हमारा समाज और फेक रोमांस (Fake Romance) से भरी बॉलीवुड मूवीज (Bollywood movies). जिन्हें देखकर हम सभी बड़े होते हैं और किसी मिस्टर परफेक्ट या मिस परफेक्ट का सपना पाल लेते हैं. दोस्तों और कुछ बड़ों द्वारा प्यार (Love life) को लेकर जो बातें बताई जाती हैं, ज्यादातर मामलों में ये सिर्फ भ्रम ही पैदा करती हैं और रिश्ते को सुंदर बनाने की जगह उसमें टेंशन भरने का काम करती हैं.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम इन बातों और कहावतों (Saying) को सच मानकर चलते हैं और प्यार पर किए गए ये उल्लेख (Quotes) हमारी लव लाइफ के लिए टॉक्सिक साबित होते हैं (Toxic lovelife). यहां प्यार से जुड़ी ऐसी ही कुछ कहावतें और कोट्स का जिक्र किया जा रहा है..
'जीवन में सिर्फ प्यार चाहिए प्यार'
बड़ी कॉमन कहावत है ये कि 'जीवन में सिर्फ प्यार चाहिए प्यार' या सिर्फ प्यार के सहारे जीवन जिया जा सकता है. ऐसी बातें सुनकर बड़े होने वाले टीनेजर बच्चे एक अलग तरह की दुनिया ख़याली दुनिया बना लेते हैं. जहां उनकी पक्की धारणा होती है कि सिर्फ प्यार के सहारे जीवन जिया जा सकता है. ठहरिए! यह समझना और समझाना भी जरूरी है कि पेट प्यार से नहीं भरता है. आपके जीवन में आने वाला पार्टनर प्यार के अलावा, भरोसा, आर्थिक सुरक्षा, रिश्तों की जिम्मेदारी में साथ, दुनियादारी निभाने में आपका साथ और करियर में आगे बढ़ने में भी आपका साथ चाहता है.
'ब्रेकअप के दर्द से निकलना है तो नए रिश्ते में आ जाओ'
प्यार में धोखा खाने के बाद उसके दर्द को भुलाने के लिए ज्यादातर लोग अपने दोस्त को यही सलाह देते हैं कि 'ब्रेकअप के दर्द से निकलना है तो नए रिश्ते में आ जाओ' और अगर दोस्तों की बात मानकर या खुद से ऐसा फैसला लेकर कोई ये कदम उठाता है तो वो खुद को बहुत बड़ा धोखा दे रहा होता है. क्योंकि आपका पार्टनर तो आपसे ये अपेक्षा करेगा कि आप उसके साथ पूरी इमानदारी के साथ रिश्ते में इनवॉल्व हों. लेकिन आपके अंदर चल रहा भावनाओं का ज्वार-भाटा आपको ऐसा करने नहीं देगा. ऐसे में नए पार्टनर की अपेक्षाएं आपको इरिटेट करेंगी और आपका रवैया आपके पार्टनर को हर्ट करेगा. यानी आपके पुराने रिश्ते के कारण आपके नए-नवेले रिश्ते में भी दरार आनी शुरू हो सकती है!
'तुम्हारे लिए परफेक्ट इंसान तुम्हारा इंतजार कर रहा है'
सच मानिए तो इस कहावत पर यकीन करने वाला इंसान खुद को दुनिया का सबसे बड़ा धोखा दे रहा होता है. जब कोई आपसे यह बात कहे कि 'तुम्हारे लिए परफेक्ट इंसान तुम्हारा इंतजार कर रहा है' तो भ्रम से बचने के लिए तुरंत खुद को याद दिलाएं कि इस दुनिया में परफेक्ट इंसान जैसा कुछ नहीं होता. जब बात किसी व्यक्ति के पर्फेक्शन की आती है तो परफेक्ट होना एक प्रक्रिया है, जो जीवनभर चलती रहती है. न आप किसी के लिए परफेक्ट हो सकते हैं न कोई आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. हम सभी को रिश्ते में आने के बाद खुद को एक-दूसरे अनुसार ढालना होता है, पार्टनर की भावनाओं और जरूरतों का ध्यान रखना होता है. तभी कोई कोई रिश्ता और कोई पार्टनर परफेक्ट हो पाते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल को केवल सुझाव के रूप में लें. एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी बात पर अमल करने से पहले सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: रिश्ते में जहर घोलती है ऐसी खामोशी, अनकही बातें बढ़ा सकती हैं दूरी
यह भी पढ़ें: इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं