Relationship Advice : लव मैरिज के बाद ज़रूर आती हैं ये परेशानियां, जानकर पहले ही कस लें कमर
Love Marriage Tips: लव मैरिज के बाद आपको कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. परेशानियों को जानकर पहले ही हो जाएं तैयार.
अगर आप लव मैरिज कर रहे हैं तो अपने आप को आप लकी मान सकते हैं क्योंकि आज के समाज में बहुत मुश्किल होता है अपनी पसंद से शादी करना. आपको कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. सबसे पहले तो आपके पेरेन्ट्स ही शादी के लिए नहीं मानते और अगर वो मान भी जाएं तो आपको तमाम और चीज़ों का सामना करना पड़ता है. कौन सी वो बातें हैं जिनके लिए आपको लव मैरिज के बाद तैयार रहना चाहिए देखें यहां.
समाज के तानों को करें अनसुना
भले की आपके परिवार ने आपकी खुशियों को समाज की दकियानूसी सोच से ज़्यादा इंपॉर्टेन्स दी हो लेकिन समाज आपको ताना न मारे ऐसा हो नहीं सकता. इसलिए आप अपनी शादी में खुश रहिए और अपने परिवार वालों पर ध्यान दीजिए. सोसाइटी क्या कह रही है क्या नहीं इसे इग्नोर करें.
शांत मन से लें काम
कई बार आपको ऐसा लगेगा कि आपके साथ वैसा व्यवहार नहीं किया जा रहा है जैसा आपने अपने पार्टनर के परिवार वालों से एक्सपेक्ट किया था ऐसे में ज़ाहिर है आपको गुस्सा आ सकता है. आपको ऐसे नाज़ुक वक्त में अपने गुस्से पर पूरी तरह से कंट्रोल रखना है और बस ये कोशिश करनी है कि आप अपने बिहेवियर से सबका दिल जीत लें.
परिवार वालों को दें समय
भले ही आप दोनों के परिवार ने आप लोगों की खुशी के लिए हां बोल दी हो लेकिन फिर भी कहीं न कहीं उनके मन में थोड़ी नाराज़गी हो सकती है. ऐसे वक्त में आप उन्हें समय दें कि वो आपके साथ एडजस्ट कर सकें. उन्हें खुद को समझने का मौका दें. थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन एक समय के बाद सब ठीक हो जाएगा. लव मैरिज में शुरू में एडजस्ट करने में वक्त ज़रूर लगता है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है सारी चीज़ें ठीक होने लग जाती हैं और आप पूरी तरह से खुश रहने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: मलाइका अरोड़ा इस वजह से अर्जुन कपूर को करती हैं पसंद, क्या आपके पार्टनर में भी हैं ये खूबी
प्यार का इजहार करने में बहुत टाइम लेते हैं ऐसे लड़के, जिनका नाम इन 'अक्षरों' से शुरू होता है