Signs Of Relationship: आमतौर पर एक लड़का या लड़की एक-दूसरे को देखकर ही पसंद करने लगते हैं, दोस्ती करना चाहते हैं और टाइम भी स्पेंड करना चाहते हैं. अक्सर लड़का या लड़की अपनी भावनाओं को प्यार समझने लगते हैं और अपनी पसंद के उस फ्रेंड को प्रपोज भी कर देते हैं. इसके बाद अगर आपका साथी प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लें तो दोनों एक रिश्ते में आ जाते हैं. ऐसी स्थिति में कई बार कुछ समय बिताने के बाद एहसास होता है कि जिसे आप अपना प्यार समझ रहे थे.

 

दरअसल वह केवल आकर्षण और लगाव था, जो वक्त बीतने के साथ खत्म सा हो गया है और रिलेशनशिप टूटने की कगार पर आ गई है. कई बार लोग समझ ही नहीं पाते हैं कि उन्हें अपने पार्टनर से प्यार है या यह सिर्फ एक अट्रैक्शन था. लिहाज़ा ऐसे रिश्तें में आने से पहले आपको सही भावनाओं पता होना बेहद ज़रूरी है. आइए आज आपको बताते हैं कि, किन संकेतों से आप इस बात का पता लगा सकते हैं.

 

पहली नज़र में नहीं होता है प्यार

अक्सर आपने फिल्मों या टीवी सीरियल्स में पहली नज़र के प्यार की बातें सुनी या देखी होगी. कई लोगों का मानना होता है कि, पहली नज़र में ही प्यार हो जाता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह केवल मिथ्या ही है. पहली नज़र में केवल आप सामने वाले की तरफ आकर्षित ही होते हैं, जो अधिकतर लुक्स पर ही आधारित होता है. ये भी कहा जा सकता है कि, अगर भविष्य में उनके लुक्स या सुंदरता में बदलाव आया तो आपका उनके लिए प्यार भी खत्म हो सकता है. आपको अपने पार्टनर के लुक्स नहीं बल्कि उनके व्यवहार और व्यक्तित्व के बारे में पता होना बेहद ज़रूरी है. अपने साथी के दिल, व्यवहार और व्यक्तित्व को अच्छे से समझकर ही आप प्यार में पड़ते हैं. इसलिए पहली नज़र का प्यार सिर्फ आकर्षण ही हो सकता है.
  

 

अपने पार्टनर की परवाह होती है

जब एक लड़का और लड़की प्यार में होते हैं तो एक-दूसरे की परवाह भी होती है. ऐसे रिलेशनशिप में प्यार की देखभाल की जाती है, लेकिन कभी भी अपने पार्टनर को यह जताया नहीं जाता है. जबकि आकर्षण में आप खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं, भावनाओं को जताने लग जाते हैं और दिखावा करते हैं कि, आपको अपने साथी बहुत परवाह है.  

 

प्यार में दूरियां मायने नहीं रखती है

अगर आप आकर्षण नहीं बल्कि प्यार वाले रिश्तें में हैं तो एक-दूसरे से दूरियां बिल्कुल भी मायने नहीं रखती हैं. आप अपने पार्टनर से दूर रहकर भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं. आप अपने साथी के साथ भी रहना चाहते हों, लेकिन उसे परेशान नहीं करना चाहते. इसके उलट अगर आप हमेशा ही अपने पार्टनर से आसपास रहना पसंद करते हैं तो इसे आकर्षण ही कहा जा सकता है. 

 

अपने पार्टनर की याद आना

जो लोग एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं वह दुनियां के किसी भी कोने में रहें, भले ही फ्रेंड्स के साथ बाहर हैंगआउट कर रहे हों या फिर कहीं भी व्यस्त हों, लेकिन उनके दिल और दिमाग में हमेशा ही अपने साथी का ख्याल और याद रहती है. वहीं अगर आकर्षण है तो उसमें ऐसा नहीं होता है. आप अपने साथी को याद तो करते हैं, लेकिन जब आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ होते हैं तो अपने पार्टनर को भूल जाते हैं.

 

ये भी पढ़ें