Shayari: नहीं पिघल रहा 'क्रश' का दिल? तो इन खूबसूरत शायरियों से करें अपने प्यार का इज़हार
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो अपने क्रश से प्यार का इजहार शायराना अंदाज में करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए प्यार भरी शायरियों की एक पोटली भरकर लाएं हैं.
Love Shayari For Crush: प्यार एक खूबसूरत एहसास है. जब ये एहसास किसी को अपनी आगोश में लेता है तो उस व्यक्ति की दुनिया को और भी ज्यादा रंगीन बना देता है. हम भले ही अपनी जिंदगी में लाख मुश्किलों से गुजर रहे हों, लेकिन अपने प्रेमी/प्रेमिका या क्रश से एक मोहब्बत भरा लफ्ज़ हमें ढेरों खुशियों से सराबोर कर देता है. जैसा कि नए साल का आगमन हो रहा है. ऐसे कई लोग होंगे जो किसी से अपना इश्क़ जाहिर करना चाहते होंगे. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो प्यार का इजहार शायराना अंदाज में करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए प्यार भरी शायरियों की एक पोटली भरकर लाएं हैं, जिनके माध्यम से आप अपने सख्त क्रश को चुटकियों में पिघला सकते हैं.
इन शायरियों से पिघलाएं क्रश का दिल
1. रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
- अहमद फ़राज़
2. उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
- राहत इंदौरी
3. मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले
- मिर्ज़ा ग़ालिब
4. अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूं
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं
- अनवर शऊर
5. हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी
- अहमद फ़राज़
6. आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
- गुलज़ार
7. तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है
- अमीर मीनाई
8. करूंगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
- ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
9. भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम
क़िस्तों में ख़ुद-कुशी का मज़ा हम से पूछिए
- ख़ुमार बाराबंकवी
10. ऐ दोस्त हम ने तर्क-ए-मोहब्बत के बावजूद
महसूस की है तेरी ज़रूरत कभी कभी
- नासिर काज़मी
ये भी पढ़ें: Covid-19: इन 6 देशों में 'कोरोना' से मच रहा हाहाकार, भूलकर भी न बनाएं घूमने का प्लान