स्टेरॉयड का मामूली डोज भी बढ़ा सकता है दिल की बीमारी का खतरा, नई रिसर्च में सामने आई ये बात
स्टेरॉयड के अत्यधिक सेवन से दिल की बीमारी बढ़ना स्पष्ट रूप से सब जानते हैं मगर ताजा रिसर्च में बताया गया है कि दवा का मामूली डोज भी खतरा बढ़ा सकता है.
स्टेरॉयड का कम डोज भी दिल की बीमारी के खतरे को बढ़ा सकता है. हालांकि, लंबे समय से उसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए सीमित मात्रा में होता रहा है. मगर एक ताजा रिसर्च में पाया गया है कि मामूली डोज भी खास तरह के स्वास्थ्य रोग का जोखिम पैदा कर सकता है. गलूकोकॉर्टिकॉइड स्टेरॉयड होते हैं. उसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल अलग-अलग उपचार के लिए किया जाता है.
स्टेरॉयड का मामूली सेवन भी बढ़ा सकता है दिल का खतरा
अभी तक ये बात साबित थी कि स्टेरॉयड का अत्यधिक सेवन हृदय रोग बढ़ानेवाला माना गया था, मगर कम डोज के प्रभाव का खुलासा नहीं हुआ था. लीड्स यूनिवर्सिटी का रिसर्च प्लोस मेडिसीन नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. जिसमें बताया गया है कि गलूकोकॉर्टिकॉइड का कम सेवन भी दिल की बीमारियों के खतरे को बढ़ा सकता है. डोज की मात्रा से हृदय संबंधी जोखिम का पता लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने 87 हजार 794 मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड का परीक्षण किया.
रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन मरीजों ने रोजाना प्रेडनिसोलोन का 5 मिलिग्राम से कम इस्तेमाल किया, उनको गलूकोकॉर्टिकॉइड नहीं लेनेवाले मरीजों के मुकाबले हृदय रोग का पूर्ण जोखिम दोगुना हो गया. इससे पहले माना जाता था कि लंबे समय तक गलूकोकॉर्टिकॉइड का 5 मिलीग्राम सेवन सुरक्षित है. लेकिन रिसर्च से खुलासा हुआ कि जिन मरीजों ने उससे कम मात्रा का भी डोज लिया, उनको दिल की बीमारी बढ़ने का खुतरा दोगुना हो गया. हालांकि, अस्पताल के मौजूद कम डेटा की वजह से रिसर्च को सीमित रखा गया.
प्राकृतिक हार्मोन का कृत्रिम रूप होती हैं स्टेरॉयड दवाएं
स्टेरॉयड एक प्रकार का हार्मोन या रासायनिक पदार्थ होता है जो हमारे शरीर के अंदर ही बनता है. इसके अलावा यह प्राकृतिक रासायनिक पदार्थ का केमिकल रूप होता है. मानव निर्मित स्टेरॉयड दवाएं शरीर में बने प्राकृितक हार्मोन का कृत्रिम रूप होती है. इसका इस्तेमाल किसी खास रोग के खिलाफ किया जाता. स्टेरॉयड को मांसपेशियों का विकास करने दवा के रूप में भी जाना जाता है.
First look: गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए कब होगी रिलीज
IND Vs AUS: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बने
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )