मध्य प्रदेश में आत्मभारत निर्भर अभियान को एक महिला ने सार्थक कर दिखाया है. इंदौर निवासी श्वेता पालीवाल ने गाय के गोबर से राखी और गणेश की मूर्तियां बनाई है. अब महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजना चाहती है.


इको-फ्रेंडली राखी और मूर्तियां 


रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर श्वेता पालीवाल ने इको-फ्रेंडली राखियां और गणेश की मूर्तियां बनाई हैं. उन्होंने राखी और मूर्तियों के बनाने में पर्यावरण प्रदूषण का ख्याल रखते हुए गाय के गोबर का इस्तेमाल किया. महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से प्रेरित होकर ये कदम उठाया. श्वेता चीनी सामानों के विरोध और भारत के आत्मनिर्भर मुहिम के पक्ष में हैं.  उन्होंने डिजायनर मास्क और घरेलू साज-सज्जा के आकर्षक सामान भी बनाना शुरू कर दिया है. कॉटन के कपड़ों से बने मास्क पर उन्होंने अद्भुत पेंटिंग को उकेरना शुरू किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और लोकल फोर वोकल मुहिम को बढ़ाने का काम भी शुरू कर दिया है.


गाय के गोबर से किया गया तैयार


श्वेता ने कहा, "प्रकृति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैं इन सामानों के बनाने में कबाड़ का उपयोग कर रही हूं. मैंने पिछले साल राखी और मूर्तियों पर डिजाइनिंग का काम शुरू किया था अब मैं दूसरों को इसकी ट्रेनिंग दे रही हूं. ये राखियां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना पानी में आसानी से घुल जाती हैं." मूर्तियों के बनाने में गाय के गोबर के साथ तुलसी के बीज को भी शामिल किया गया है. ये वजन में हल्के और पर्यावरण को नुकसान पहुंचानेवाले नहीं हैं. उनका कहना है कि अभी तक उन्होंने गाय की प्रतिमा, दीया, एंटी रेडिएशन मोबाइल स्टैंड बनाया है. अब आगे उन्होंने अपने उत्पाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने की मंशा जताई है.


बदल रहा है दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक का स्वरूप, जानें क्या है परियोजना


बिहार के गोपालगंज में सारण तटबंध टूटने से पांच सौ गांव में पहुंचा बाढ़ का पानी, स्थिति हुई भयावह