Lemon For Stains: साफ-सुथरे और चमकते हुए कपड़े पहनना हर किसी को अच्छा लगता है. लेकिन अक्सर ऐसा कुछ होता है कि खाते समय कुछ गिर जाता है और फिर वो दाग में तब्दील हो जाता है, जिसे छुड़ाने में पसीने छूट जाते हैं. ये यकीनन आपने भी आजमाया होगा कि कई बार जिद्दी दाग में साधारण डिटर्जेंट भी काम नहीं करते. ऐसे में हमारे किचन में ऐसा सुपर इनग्रेडिएंट उपलब्ध है जिसे नेचुरल क्लीनर भी माना जाता है और जो आपके कपड़ों के जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से हटा सकता है. हम यहां जिक्र कर रहे हैं छोटे से जादुई नींबू का जिसमें ऐसे कई गुण होते हैं जो कपड़ों के ऊपर लगे दाग को हटाने और कपड़ों को चमकदार बनाने में मदद करते हैं.

 

इन 5 तरीकों से दाग हटाएगा नींबू

लड़कियां जब नेल पेंट लगाती है तो अक्सर कपड़ों पर नेल पेंट के दाग लग जाते हैं जिसे हटाने में पसीने छूटने लगते हैं. तो इस दाग को हटाने के लिए नींबू के रस में आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर इस मिश्रण को अपने कपड़े के दाग वाले हिस्से पर लगाएं. 10 मिनट तक लगे रहने दें. कुछ देर बाद देखेंगे तो नेल पेंट का दाग आपके कपड़े से गायब हो जाएगा.


  • सब्जी या फलों के रस से लगे दाग को निकलना बेहद  मुश्किल हो सकता है. ऐसे में एक तिहाई कप नींबू का रस और दो तिहाई कप पानी मिलाएं और धीरे से दाग के ऊपर लगा कर अच्छे से रगड़ें. एक बार दाग हट जाने के बाद, अपने कपड़ों के डिटर्जेंट से वॉश कर लें.

  • खाना खाते समय कपड़े पर सब्जी गिर जाना आम बात है. सब्जी के दाग को हटाने में कभी भी डिटर्जेंट का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि डिटर्जेंट सब्ज़ी के दाग को और भी ज्यादा गहरा बना देते हैं. ऐसे में नींबू आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. हल्दी वाले इस टीम को हटाने के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा नमक डालकर उसे दा के ऊपर लगाएं. ऐसा करने से हल्दी का दाग आसानी से छूट जाता है.

  • अपने कपड़ों पर लगी हुई जंग के दागों को हटाने के लिए नींबू के रस के साथ डिटर्जेंट मिलाएं. नींबू और डिटर्जेंट का कॉम्बिनेशन न सिर्फ जंग के दाग को हटाने में मदद करेगा, बल्कि इससे आपका कपड़ा चमकने लग जाएगा.

  • चमड़े के जूतों को साफ करने के लिए एक कपड़ा लेकर  उस पर थोड़ा नींबू का रस निचोड़ लें. अब अपने जूतों से दाग हटाने और इसे चमकदार लुक देने के लिए उन्हें धीरे से रगड़ें.


ये भी पढ़ें-