Mahashivratri 2023: ये है महाशविरात्रि पर भोलेनाथ को चढ़ने वाले पंचामृत को बनाने का सही तरीका
शनिवार को देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर शिवालयों में तैयारियां जोरों पर हैं. शिवलिंग पर प्रसाद पंचामृत के रूप में चढ़ाया जाता है.
Happy Mahashivratri 2023: शनिवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है. भगवान भोले के भक्त हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर आ रहे हैं. पवित्र गंगा जल को भगवान भोलेनाथ के विभिन्न धामों में चढ़ाया जाएगा. शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाया जाता है. धार्मिक तौर पर इसे भगवान शिव को लगाए जाने वाले भोग के तौर पर देखा जाता है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किस तरह से पंचामृत बनाया जाता है.
ये सामग्री लें
पंचामृत बनाने के लिए कुछ जरूरी सामग्री की जरूरत होती है. इसकी जानकारी होना भी जरूरी है. इसके लिए एक गिलास गाय का दूध, एक गिलास गाय का दही, एक चम्मच गाय का घी, तीन चम्मच शहद, मिश्री और शक्कर टेस्ट के अनुसार डाल सकते हैं. 10 कटे हुए तुलसी के पत्ते, ड्राई फ्रूट्स, कटे हुए मखाने प्रयोग में लाए जा सकते हैं.
किस तरह बनाएं पंचामृत
पंचामृत बनाने के लिए दूध, दही, घी, एक चम्मच शहद और चीनी जुटा लें. दूध, दही, घी और चीनी को एक साथ मथ लेना चाहिए. यदि मिक्सी है तो उसमें डालकर भी मिक्सअप किया जा सकता है. इसके बाद तैयार किए गए मिश्रण मेें सभी 10 तुलसी के पत्ते मिला लें. इसके बाद ड्राई फ्रूट्स, कटे हुए मखाने डाल दें.
देश में चल रही महाशिवरात्रि की तैयारी
शनिवार यानि कल महाशिवरात्रि का पावन पर्व है. भगवान भोले में आस्था रखने वाले भक्त हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य जगह से गंगाजल लेकर आते हैं. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार समेत अन्य राज्यों में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां हर्षाेल्लास के साथ चल रही हैं. भक्त भगवान शिव की भक्ति में सरोबार हैं. देश के विभिन्न मंदिरों को सजा दिया गया है. भगवान शिव पर गंगाजल अर्पित करने का समय उसी निर्धारित अवधि में गंगाजल चढ़ाना होगा.
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर बरसने जा रही है इन 4 राशि के लोगों पर शिव की कृपा, अधूरे काम पूरे होंगे, आएगा धन