Maintenance Tips: बारिश में लेदर के सोफे से आने लगी है बदबू, ऐसे हटाएं सीलन की स्मेल
Damp Smell In Leather Sofa: बारिश के मौसम में अगर लेदर के सोफों (Leather Sofa) की सफाई में जरा भी कोताही की तो सीलन (Dump Smell) की बदबू आने लगती है.
How To Take Care Of Leather Sofa In Monsoon: घर में करीने से रखा लेदर का फर्नीचर क्लासी लुक देता है. लेकिन इस लुक को मेंटेन रखने में खासतौर से मानसून के सीजन में खासी मशक्कत करनी पड़ती है. लेदर के सोफे ड्रॉइंग रूम में रखे हुए जितने शानदार लगते हैं. उनका रख रखाव उतना ही मुश्किल होता है. बारिश के मौसम में अगर इन सोफों की सफाई में जरा भी कोताही की तो सीलन की बदबू आने लगती है. जिसके बाद दूर से भले ही क्लासी लुक आए लेकिन पास जाने पर आने वाली बदबू पूरे लुक का मजा खराब कर देती है. इससे बचने के लिए चलिए जानते हैं कि किस तरह लेदर सोफे की देखरेख की जाए.
क्लीनिंग सॉल्यूशन यूज करें
किसी भी मौसम में लेदर सोफे को साफ करने के लिए खासतौर से बनें क्लीनिंग सॉल्यूशन का उपयोग किया जाना चाहिए. साबुन के पानी से लेदर सोफे की सफाई करने की गलती न करें. गर्मियों में ये तरीका काम कर भी जाए लेकिन बारिश में मुश्किल बन सकता है. इस मौसम में नमी की वजह से ही लेदर में सीलन आ जाती है. अलग से लगाया गया पानी सूखना औऱ भी मुश्किल है.
धूप में रखें
बारिश के मौसम के बीच जब भी जरा सी धूप खिले और आप घर पर हों तो सोफे कुछ देर धूप में निकाल कर जरूर रख दें. लेकिन उसे सीधी धूप में न रखें, इससे भी लेदर को नुकसान हो सकता है. कुछ देर धूप दिखाने से लेदर में आने वाली सीलन की स्मेल निकल जाएगी.
वैक्यूम क्लीनर करें यूज
गीले कपड़े की जगह लेदर के सोफे को हमेशा वैक्यूम क्लीनर से ही साफ करें. अगर धूल मिट्टी जमी होगी तो वो निकल जाएगी. एयर ब्लोअर की तरफ से चलाकर आप लेदर के सोफे पर तेज हवा भी फेंक सकते हैं. जिससे सोफे पर आई थोड़ी बहुत नमी तो कम हो ही जाएगी.
गीली चीजों से बचें
लेदर सोफे पर ऐसा कुछ न रखें जो गीला हो. कोई गीले कपड़े पहन कर आए तो उसे लेदर सोफे पर न बैठने दे. ऐसी स्थिति से बचने के लिए रूम में बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था भी करके रखें.
ये भी पढ़ें
इंस्टेंट ग्लो के लिए घर पर खुद बनाएं शीट मास्क, ये है सबसे आसान तरीका
भोलेबाबा को इस बार लगाएं ड्राई फ्रूट्स के हलवे का भोग, प्रसन्न हो जाएंगे सावन में भोलेबाबा