एक्सप्लोरर
Advertisement
Holi 2023: इस साल बेफिक्र होकर खेलें ऑर्गेनिक रंगो की होली, घर पर इन फल सब्जियों से मिलाकर बनाएं बहुत ही खूबसूरत रंग-बिरंगे गुलाल
कई लोगों को होली खेलने के मन को ना चाहते हुए भी मारना पड़ता है. पर इस बार ऐसा नहीं होगा बेफिक्र होकर होली खेलेंगे भी और जमकर रंग लगाएंगे भी. इसके लिए बस आपको करना होगा यह काम
Herbal Gulal For Holi 2023: रंगों का त्योहार होली बस आ ही चुका है. गुजिया मिठाइयों के साथ-साथ इस रंग बिरंगे त्यौहार के लिए न जाने कितनी तैयारियां की जाती हैं. लेकिन आपके चेहरों को रंगो से सजाने के लिए होली के त्यौहार में सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं गुलाल. वैसे तो बाजारों में ढेर सारे रंग बिरंगे गुलाल आपको आसानी से मिल ही जाते हैं लेकिन यह आपकी केंद्र से लेकर बालों तक किसी के लिए भी सेफ नहीं है. दरअसल रंगों में ढेर सारा केमिकल मिलाया जाता है जो स्किन इन्फेक्शन से लेकर स्किन से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम पैदा कर सकते हैं. ऐसे में कई लोगों को होली खेलने के मन को ना चाहते हुए भी मारना पड़ता है. पर इस बार ऐसा नहीं होगा बेफिक्र होकर होली खेलेंगे भी और जमकर रंग लगाएंगे भी. इसके लिए बस आपको अपने घर की रसोई में मौजूद चीजों से हर्बल गुलाल बनाने हैं जो बनाना बहुत आसान है और आपकी किन का बिल्कुल आप ही की तरह ख्याल रखेंगे.
लाल
लाल रंग के गुलाल बनाने के लिए आप घर में मौजूद लाल चंदन के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल फेस पैक बनाने में किया जाता है. या फिर आप लाल ऑर्गेनिक गुलाल बनाने के लिए गुड़हल के फूलों का भी उपयोग कर सकते हैं. इन्हें सुखाकर पाउडर बना लें. इसकी क्वांटिटी बढ़ाने के लिए आप इसमें आटा भी मिला सकते हैं.पीला
पीला ऑर्गेनिक गुलाल बनाने के लिए हल्दी पाउडर को चना, चावल या गेहूं किसी भी आटे में 1:2 के रेशियो में मिला लें. यह मिक्सचर स्किन के लिए अच्छा है. हल्दी को अक्सर फेस पैक या फेस मास्क के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है. या फिर आप पीला हर्बल कलर बनाने के लिए पीले रंग के फूल भी ले सकते हैं, जैसे गेंदा, अमलटस और पीले गुलदाउदी. इन्हें सुखा लें और फिर इन्हें पीसकर महीन पाउडर बना लें. इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए, कोई भी आटा डाल सकते हैं.
ऑरेंज
होली में केसरिया या ऑरेंज कलर का ऑर्गेनिक गुलाल बनाने के लिए आप पीले नारंगी मेपल के पेड़ की पत्तियों को लेकर उन्हें सुखा लीजिये. अब इन्हें पीसकर बहुत हु महीन पाउडर बना लें. इसके लिए आप संतरे के सिंदूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हरा
चेहरे पर जब गुलाबी के साथ हरे रंग का गुलाल लगता है तो खूबसूरती पर चार चांद लग जाता है. तो लंबे समय तक टिके रहने वाला हरे रंग का गुलाल बनाने के लिए आप मेहंदी पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं. कलर की क्वांटिटी बढ़ाने और इसे एक ब्राइट सेड देने के लिए आटे को भी मिलाएं. इसके अलावा गुलमोहर के पेड़ या गेहूं के पौधे की पत्तियों का इस्तेमाल करें.इन्हें सुखाकर बारीक पीस लें और धूमधाम से हरे रंग की होली मनाएं.
गुलाबी
चुकंदर की मदद से आप बहुत ही खूबसूरत मैजेंटा यानी कि डार्क गुलाबी कलर का गुलाल बना सकते हैं जो बिल्कुल हर्बल होगा. मैजेंटा गुलाल बनाने के लिए आप एक कप पानी में चुकंदर के कुछ टुकड़े उबाल लें, या आप चुकंदर के टुकड़ों को पानी में भी रख सकते हैं और पिंक कलर क्रिएट होने के लिए इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. सूखा पाउडर बनाने के लिए चुकंदर को पीसकर पेस्ट बना लें और धूप में सूखने दें. बेसन या गेहूं के आटे के साथ मिलाएं और इस्तेमाल करें. इसके अलावा गुड़हल का फूल एक और अच्छा विकल्प है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion