Diwali 2023 : इस मसाले को डालकर बनाएं जिमीकंद की सब्जी, जिसे खाके हर कोई कहेगा वाह
जिमीकंद की सब्जी एक दिवाली की खास डिश है. जो दिवाली के मौके पर बनाया जाता है. आइए जानते हैं जिमीकंद की सब्जी सरसों मसाले के साथ कैसे बनाते हैं?
![Diwali 2023 : इस मसाले को डालकर बनाएं जिमीकंद की सब्जी, जिसे खाके हर कोई कहेगा वाह Make Jimikand vegetable in a different way this Diwali know the easy recipe to make it Diwali 2023 : इस मसाले को डालकर बनाएं जिमीकंद की सब्जी, जिसे खाके हर कोई कहेगा वाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/d51a5807079ea3d0be020b5654ceeb7e1699770954635247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2023 : दिवाली पर यानी आज हर कोई तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाता है लेकिन जिमीकंद यानी सूरन की सब्जी बनाने की आज परंपरा है. लेकिन जिमीकंद की सब्जी कई तरह बनाए जाते हैं लेकिन सरसों मशाला डालकर जिमीकंद की सब्जी बनाने पर बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. जिमीकंद खाने के कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं. यह पाचन शक्ति को बढ़ाता है और पेट संबंधी समस्याओं में लाभकारी होता है. जिमीकंद एक बहुत ही पौष्टिक सब्जी है. इसमें फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं. आयुर्वेद के अनुसार, जिमीकंद शरीर से बवासीर को खत्म करने में मदद करता है.यह पेट में गैस जमा होने और वात विकार से होने वाली समस्याओं को दूर करता है. आइए जानते हैं जिमीकंद की सब्जी बनाने की रेसिपी...
सामग्री:
- 250 ग्राम जिमीकंद
- 2 से 3 टीस्पून सरसों
- 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून धनिया-जीरा पाउडर
- 2 टीस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- आमचूर
बनाने की विधि
- सबसे पहले जिमीकंद को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें.
- उसके बाद उसको तेल गर्म करके जिमीकंद को डिप फ्राई करके छान लें.
- उसके बाद तेल गर्म करके इसमें हींग, जीरा, लाल मिर्च को छोंक लगाएं.
- उसके बाद सरसों स अदरक, लहसुन, धनिया, जीरा आदि को एक मिलकर अच्छे से मिक्सी में पीस लें.
- उसके बाद सभी मसालें तेल डालें और सुनहरा होने तक भूने.
- अब जिमीकंद डालकर ढककर 5-6 मिनट तक पकाए. उसके बाद नमक डालकर थोड़ी देर और पका लें.
- अंत में उसमें आमचूर डालें और अच्छे से पकाएं. गार्निश करके सर्व करें.
- इस तरह आपकी झटपट जिमीकंद की सब्जी तैयार. इसे पूरी या रोटी के साथ सर्व करें और दिवाली का आनंद लें.
जानें क्यों बनाते हैं जिमीकंद की सब्जी
जिमीकंद खाना स्वास्थ्य एवं परंपरा दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. मान्यताओं के अनुसार दिवाली पर जिमीकंद खाने से घर में सुख और समृद्धि आती है. जिमीकंद का फल जड़ से काटने के बावजूद फिर से उग जाता है. जिसके चलते जिमीकंद को सुख और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. जिमीकंद यानी सूरन की सब्जी ऐसा पकवान हो जो दिवाली के दिन खास तौर पर बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: इस दिवाली पर लगाएं चाट का कॉर्नर, लोग कह उठेंगे वाह-वाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)