How To Make Face Pack At Home: चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाना हो या कोई समस्या दूर करनी हो, फेस पैक हमेशा ही बड़े काम के साबित होते हैं. बाजार में तमाम तरह के फेस पैक मिलते हैं जो अलग-अलग समस्याओं पर काम करने का दावा करते हैं. आप ऐसे ही कुछ फेस पैक घर पर भी बना सकते हैं. इन्हें बनाना भी आसान है और इनसे फायदे भी बहुत होते हैं.


लाल मसूर की दाल का फेस पैक


इस फेस पैक से ब्राइटनिंग इफेक्ट आता है और चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होते हैं. इसे बनाने के लिए लाल मसूर की दाल को मिक्सर में सूखा पीस लीजिए. इसे छन्नी से छानकर महीन पाउडर निकाल लें. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और नॉर्मल या ड्राय है तो कच्चे दूध से इसे घोलें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और सूखने दें. सूखने के बाद चेहरे को कुनकुने पानी से धोएं और धीरे-धीरे मसाज करते हुए दाल का पेस्ट चेहरे से छुटा दें. आपको तुरंत इस पैक से ब्राइटनिंग इफेक्ट दिखने लगेगा.


चावल का आटा, कॉफी और टमाटर का पैक –


इस पैक को बनाने के लिए महीन पिसा चावल का आटा लें और उसकी आधी मात्रा में कॉफी पाउडर मिलाएं. अब एक टमाटर लें और उसे बीच से आधा काटकर चेहरे पर इस पाउडर को डिप करके घिसें और टमाटर को दबाते जाएं ताकि उसका रस निकलता जाए. सर्कुलर मोशन में मसाज करते जाएं और पांच मिनट ऐसा करने के बाद चेहरे पर इसे लगा छोड़ दें. अब 15 मिनट बाद सादे पानी से मुंध धो लें. इस पैक से आपकी स्किन तुरंत स्मूथ हो जाएगी और आप खुद ही ये इंस्टेंट ग्लो महसूस कर पाएंगी.


बेसन और हल्दी का पैक


बेसन और हल्दी का पैक एवरग्रीन पैक है जिससे स्किन की तमाम तरह की परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है. इसे बनाने के लिए दो चम्मच बेसन लें और एक चम्मच दही डालें. आधा चम्मच शहद मिक्स करें और एक चुटकी हल्दी डालें. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो दही की जगह टमाटर का रस डाल लें और शहद न मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने दें. इससे पोर्स टाइट होते हैं और स्किन का नेचुरल ग्लो वापस आता है. इससे स्किन सॉफ्ट भी बनती है. इसमें गुलाबजाल भी मिला सकते हैं.


यह भी पढ़ें: पीरियड क्रैम्प्स से ऐसे पाएं छुटकारा