Monsoon Hair Care: मानसून अपने साथ कई सारी समस्याएं भी लेकर आता है. उनमें से एक समस्या है हेयर फॉल की जो अमूमन हर उम्र के लोगों में देखने को मिलती है. इस मौसम में बाल चिपचिपे और बेजान होने लगते हैं. बारिश की वजह से नमी हो जाती है और नमी की वजह से स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप चाहते हैं कि बारिश के मौसम में भी आपके बाल खूबसूरत और स्मूद और सिल्की नजर आएं तो इसका खास ख्याल रखने की जरूरत है. आज हम आपको बता रहे हैं मॉनसून में अपने बालों का ख्याल रखने के लिए नेचुरल इनग्रेडिएंट से बने हेयर मास्क के बारे में. यह हेयर मास्क बारिश के मौसम में आपके बेजान बालों में जान भरने का काम करेगा. चलिए जानते हैं हेयर मास्क को बनाने और लगाने का तरीका.
एलोवेरा जेल, नींबू और टी ट्री एसेंशियल ऑयल
ताजा निकाला हुआ एलोवेरा जेल, नींबू का रस 1 टीस्पून और टी ट्री एसेंशियल ऑयल की 3 से 4 बूंदें लें. इसे मिक्सचर को अपने हेयर में अच्छे से लगाएं. एलोवेरा के हाइड्रेटिंग गुण नमी और चमक को बढ़ाते हैं, जबकि नींबू ऑयल कंट्रोल करता है. टी ट्री एसेंशियल ऑयल बालों को साफ करने में मदद करते हैं और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाते हैं.
नारियल का तेल और केला
नारियल तेल और केले का हेयर मास्क बनाने के लिए तेल को गर्म कर लें और इसमें एक पका हुआ केला मैश कर लें. इसे अपने बालों पर लगाएं, सिरों पर अधिक ध्यान दें. इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें और नॉर्मल पानी से धो लें. अच्छी तरह धोने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें. मानसून के दौरान इस हेयर पैक के नियमित इस्तेमाल से बाल शाइनी और स्मूद होते हैं, साथ ही इनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है.
एलोवेरा
एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जो बालों और स्किन के ओवरऑल हेल्थ का ख्याल रखता है. मानसून में बालों की देखभाल के लिए एलोवेरा का ताजा जेल निकालें और इसे स्कैल्प और सिरों के साथ पूरे बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद इसे धो लें. आप अपने बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाने के लिए सप्ताह में एक बार एलोवेरा जेल हेयर पैक का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें