Child Care : बच्चों के प्यार से कही बातों को माता-पिता टाल नहीं पाते हैं. क्योंकि इससे उनके बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है. कई बार माता-पिता बच्चों की छोटी-छोटी जिद को मान लेते हैं. इन्हीं जिद में से एक है बच्चों का मेकअप करने की जिद. कई बार आपने देखा होगा है बच्चे जब अपने घर की महिलाओं मम्मी, दीदी, मौसी, बुआ और चाची को मेकअप करते देखते हैं जो वह भी मेकअप करने की जिद करने लगते हैं. ऐसा माहौल लगभग हर किसी के घर का होगा. इसलिए अधिकतर पेरेंट्स बिना ना-नुकुर किए अपने बच्चों का मेकअप करने लग जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों को मेकअप करने से उनके स्वास्थ्य को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. जी हां, आइए जानते हैं इस बारे में-


बच्चों का मेकअप करने से होने वाले नुकसान


स्किन हो सकती है डैमेज


बच्चों का मेकअप करने से उनकी स्किन डैमेज हो सकती है. दरअसल, बच्चों की स्किन काफी ज्यादा सॉफ्ट होती है. ऐसे में जब आप उनकी स्किन पर केमिकल युक्त चीजें लगाते हैं तो इससे उनकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. उनकी स्किन पर मेकअप करने से उन्हें रैशेज, जलन और खुजली की परेशानी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि उनकी जिद पर भी उनका मेकअप न करें. 


बॉडी के अंदर जा सकता है विषैला पदार्थ


बच्चों की जिद पर जब आप उनके लिप्स पर लिपस्टिक लगा देते हैं तो इसका असर बच्चों के मेटाबॉलिज़्म पर पड़ता है. दरअसल, लिपस्टिक में मौजूद केमिकल उनके मुंह के अंदर प्रवेश करता है, जिसकी वजह से उनके शरीर को कई तरह की परेशानी हो सकती है. 


स्किन हो सकती है ड्राई


कम उम्र से ही बच्चों का मेकअप करने की आदत से बच्चों की स्किन ड्राई होने लगती है. इसकी वजह से उन्हें खुजली, जलन जैसी परेशानी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि बच्चों का मेकअप न करें. इससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है. 


ये भी पढ़ें