5 Ways To Remove Make-Up: त्योहारों का सीजन यानी सजने संवरने का सीजन. दिवाली हो या दिवाली के बाद होने वाली पार्टीज, इन दिनों महिलाएं मेकअप कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल करती हैं. मेकअप से जहां स्किन की कमियों को ढ़का जा सकता है और प्रेजेंटेबल दिख सकते हैं, वहीं अगर इसे ठीक से हटाया न जाए तो स्किन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. जरूरी है कि ओकेजन के पूरा होने के बाद मेकअप को ठीक से हटाया जाए और डबल क्लींजिंग भी की जाए. जानते हैं पांच तरीके, जिनसे मेकअप आसानी से हटाया जा सकता है. ये तरीके मेकअप प्रोडक्ट और स्किन टाइप पर आधारित हैं.


बेबी ऑयल या क्लींजिंग ऑयल


क्लींजिंग ऑयल में सर्फेस एक्टिव एजेंट्स होते हैं जिससे ऑयल बेस्ड मेकअप और सनस्क्रीन की मोटी लेयर को आसानी से हटाया जा सकता है. ये मेकअप हटाने के दौरान स्किन को हाइड्रेट भी करता है. अगर क्लींजिंग ऑयल न हो तो आप इसके लिए बेबी ऑयल भी इस्तेमाल कर सकती हैं. एक कॉटन पैड में ऑयल लें और धीरे-धीरे चेहरे को साफ करें.


क्लींजिंग बाम


क्लींजिंग बाम मल्टीपर्पज स्किनकेयर प्रोडक्ट होता है जो मेकअप हटाने के साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है. अपनी उंग्लियों के बीच में बाम को घिसकर गर्म करें और सर्कुलर मोशन में चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं. ये स्किन की ड्रायनेस भी खत्म करते हैं. इसके बाद अपना चेहरा फेश वॉश से धो लें.


कोल्ड क्रीम


अगर आपके पास कोई मेकअप रिमूविंग प्रोडक्ट न हो तो चुनें कोल्ड क्रीम. ये स्किन में घुलकर उसे मॉइश्चराइज भी करेगा और मेकअप भी हाटाएगा. इसे चेहरे पर लगाएं और फिर टिश्यू या कॉटन पैड से साफ कर दें. ये ट्रैवलिंग के दौरान बहुत काम आता है.


मेकअप रिमूवल वाइप्स


बाजार में खास मेकअप रिमूव करने की वाइप्स आती हैं ये सिंग्ल यूज के लिए होती है और ऑयल बेस और वॉटर प्रूफ मेकअप के लिए बढ़िया ऑप्शन होती हैं. इनमें कई बार मिसेलर वॉटर, एलोवेरा और दूसरे नेचुरल सब्सटेंस मिले होते हैं. बस एल्कोहल फ्री वाइप यूज़ करें वरना स्किन ड्राय हो जाएगी.


मिसेलर वॉटर


मिसेलर वॉटर दिखने में तो पानी जैसा होता है पर इसमें बहुत सारे इंग्रीडिएंट्स होते हैं. ये स्किन से ऑयल और डर्ट बाहर निकाल देता है. इस तरीके से आप अपनी स्किन को टोन भी कर सकते हैं और मेकअप भी हटा सकते हैं. ये आसानी से मेकअप हटा देता है और कुछ टोनर्स की तरह स्किन पर जलता भी नहीं है.


यह भी पढ़ें: मिनटों में हटाएं हाथ पैरों से टैनिंग