Build Strong Friendships: दोस्ती रिश्ता बहुत खास होता है. इसमें कोई अपने जैसा होता है जिसके साथ हम बातें करते हैं, जिंदगी के सुख-दुख शेयर करते हैं. कभी खूब हंसते हैं तो कभी उसके कंधे पर सिर रखकर खूब रोते हैं. दोस्ती का रिश्ता कई बार खून के रिश्ते से बढ़कर हो जाता है. आपकी जिंदगी में कोई एक ऐसा सच्चा दोस्त जरूर होना चाहिए. हालांकि ये रिश्ता जितना मजबूत होता है इसकी डोर उतनी ही नाजुक होती है. कई बार जरा सी बात या फिर गलतफहमी से दोस्ती में खटास आ जाती है. इससे आपका रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है. ऐसे में आपको दोस्ती में इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. इससे आपका रिश्ता प्यार भरा और लंबा चलेगा.


1- नजरअंदाज न करें- कई बार नए रिश्ते की वजह से लोग पुराने रिश्ते को नजरअंदाज कर देते हैं. इससे पुराने दोस्त को बुरा लग सकता है. ऐसे में जब भी नए दोस्त बनाएं तो अपने पुराने सच्चे दोस्त को जोड़े रखें. उसे ये फील न कराएं कि अब उसकी जरूरत नहीं है. इससे आपकी दोस्ती को स्पेस मिलेगा और आपका दोस्त आपके नए रिश्तों का सम्मान भी करेगा.


2- पैसों का लेन-देन क्लियर रखें- आपको दोस्ती में पैसों का लेन-देन और हिसाब एकदम क्लियर रखना चाहिए. पैसों को अपनी दोस्ती के बीच में न लाएं. ये दोस्ती टूटने की सबसे बड़ी वजह बन जाती है. दोस्त को जरूरत पर मदद करें, लेकिन हिसाब क्लियर रखें. इससे आपकी दोस्ती में दरार नहीं आएगी.


3- दूसरों की बातों पर विश्वास न करें- कई बार लोग इधर-उधर की बातें करते हैं इससे दोस्ती में मनमुटाव आ जाता है या दोस्ती में झगड़ा बढ़ जाता है. इसलिए जब तक आपका दोस्त उस बात को स्वीकार न कर ले दूसरों की बातों पर विश्वास न करें. हां ये भी जान लें कहीं आपका दोस्त आपको धोखा तो नहीं दे रहा है. अगर समझ न आए तो परिवार या माता पिता की मदद लें.


4- अपने प्लान स्पष्ट करें- कई बार दोहरी परिस्थिति सामने आ जाती हैं. ऐसे में आप अपने दोस्त को पूरी बात साफड-साफ बता दें. इससे वो आपकी बात समझेगा और आपकी स्थिति को सुलझाने में मदद करेगा. दोस्त आपके परिवार के बीच में कभी नहीं आएगा.


5- गलत बातों में साथ न दें- आपक फ्रेंड्स इन क्राइम वाली स्थिति में न रहें. यानि अगर आपका दोस्त कुछ लगत कर रहा है तो उसका साथ न दें. उसे गलत काम के लिए समझाएं. एक अच्छे दोस्त का सबसे पहला कर्तव्य है अपने दोस्त को रोकना. अपने दोस्त की किसी ऐसी एक्टिविटी को छुपाने में उसका साथ न दें, जो उसे और आपको मुश्किल में डाल दे.


ये भी पढ़ें: Child Tantrums: इसलिए नखरे करते हैं बच्चे, आपको समझनी होगी ये सायकॉलजी