Relationship Advice : बिगड़े Budget के चलते पत्नी को नहीं दिया है लंबे समय से Gift? ये हैं फ्री में दिल जीतने के तरीके
How to Make Wife Happy : जीवनसाथी को स्पेशल फील कराने के लिए ज़रूरी नहीं है कि आप तोहफों से कमरा भर दें, कई और तरीके हैं जो उन्हें काफी स्पेशल फील कराएंगे.
Relationship Tips : अपनी पत्नी को कौन खुश नहीं रखना चाहता लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका बजट बिगड़ा होता है और चाहकर भी आप अपनी पत्नी के लिए कोई गिफ्ट नहीं ले पा रहे होते हैं. ये बात आपको अंदर ही अंदर बहुत परेशान करती है और आपको ये फील होने लगता है कि आप अपनी पत्नी के लिए इतना भी नहीं कर सकते. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो ये जान लीजिए कि जीवनसाथी को स्पेशल फील कराने के लिए ज़रूरी नहीं है कि आप तोहफों से कमरा भर दें, कई और तरीके हैं जो न सिर्फ उन्हें स्पेशल फील कराएंगे बल्कि आपकी पत्नी को ये भी एहसास होगा कि आप उनको खुश करने के लिए कितनी कोशिशें करते हैं.
समय से बड़ा कोई तोहफा नहीं-
अगर आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो ये समझ लीजिए कि वक्त से बड़ा तोहफा आप अपनी जीवनसाथी को दे ही नहीं सकते. अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए सबसे पहले तो आप अपने ऑफिस से एक दिन की छुट्टी लीजिए, इसके बाद किसी प्यारे से पार्क में ले जाकर आप एक पिकनिक प्लान कर सकते हैं. यकीन मानिए इससे बड़ा तोहफा आपकी पत्नी के लिए हो ही नहीं सकता.
एक दिन बीवी की हो काम से छुट्टी-
अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए आप ऐसा भी कर सकते हैं कि सुबह से लेकर शाम तक उन्हें चाय भी न बनाने दें. उन्हें उस दिन एकदम प्रिंसेस जैसा फील कराने के लिए सारे काम आप करें और उनको आराम से बैठकर मूवी देखने दें. आपका ये सरप्राइज़ उनके दिल को न भा जाए तो कहिएगा.
एक लैटर है बड़े काम का -
कहते हैं लड़कियां छोटी-छोटी चीज़ों से खुश हो जाती हैं और अगर आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उन्हें एक प्यार भरी चिट्ठी लिख सकते हैं जिसमें आप उन्हें ये फील कराइए कि वो आपके लिए क्या मायने रखती हैं. उनका प्यार आपके लिए कितना ज़रूरी है और आप अपने जीवन के आखिर तक हर सुबह का सूरज उगते हुए और शाम का सूरज ढलते हुए उनके साथ ही देखना चाहते हैं. यकीन मानिए ये वो छोटी-छोटी चीज़ें हैं जिसके आगे महंगे से महंगा गिफ्ट भी फीका है.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice: क्या टूटने ही वाला है आपका Relationship? ये बातें करती हैं इस ओर इशारा