Makeup Tips: इस तरह से लगाएं Eyeliner आंखें दिखेंगी खूबसूरत, जानें ट्रिक्स
Makeup Tips: महिलाओं में मेकअप का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. वहीं मेकअप में सबसे जरूरी होता है आई मेकअप. ऐसे में हम यहां आपको आइलाइनर लगाने की टिप्स बताएंगे.
Eye Makeup Tips: आजकल मेकअप करना भी एक जरूरत बन गया है. महिलाओं में मेकअप का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. वहीं मेकअप में सबसे जरूरी होता है आई मेकअप, क्योंकि आप चेहरे पर कितना ही फउंडेशन क्यों न लगा लें लेकिन अगर आपने अपनी खूबसूरत आंखो को हाइलाइट नहीं किया तो आपका मेकअप अधूरा नजर आता है. वहीं आपकी मेहनत भी खराब चली जाती है. ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको आइलाइनर लगाने की टिप्स बताएंगे जिससे आपकी मुश्किल आसान हो जाएंगी और आप भी घर पर ही आसानी से मेकअप कर पाएंगे. चलिए जानते हैं.
आइलाइनर (Eyeliner ) लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान-
- यदि आप जल्दी में हैं और अपनी आंखों पर आईशैडो नहीं लगाना चाहतीं हैं तो कलरफुल लाइनर लगाकर भी अपनी आंखों को खूबसूरत बना सकते हैं. इसके लिए आप स्टील, सिल्वर ग्रे, पिकॉक ग्रीन और ब्लू जैसे रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये काफी ट्रेंडी होते हैं.
- वहीं अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं तो आप विंग्ड आई लाइनर लगा सकते हैं. इससे आपकी आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है. इसके लिए आप विंग की जितनी लंबाई चाहती हैं उतनी लंबी लाइन शीशे में देखकर बाहरी तरफ और ऊपर की ओर खींच लें. वहीं इसके बाद अंदरूनी कोने से पतली लाइन लाते हुए बीच में रूक जाएं. इसके बाद पीछे खींची गई पिंग यानी लाइन को बीच में बनी लाइन से लाकर जोड़ दें और खाली जगह भर दें.
- इससे आपकी आंखो की खूबसूरती और बढ़ जाएंगी. वहीं आप चाहें तो इसके लिए नीचें वाली लाइन रंगी आइलाइनर से भी कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको ज्यादा मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसा करने से आपकी आंखों की खूबसूरती भी निखर कर आएंगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Makeup Tips: आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए यूज करती हैं Eye मेकअप, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
Makeup Tips: अपने चेहरे की स्किन के हिसाब से इस तरह चुनें लिपस्टिक का परफेक्ट शेड