How to Know the Perfect Shade of Lipstick: लिपस्टिक मेकअप का बहुत जरूरी हिस्सा है. लिपस्टिक लगाने से हर महिला का चेहरा खिल जाता है, शायद इसलिए लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा है. हालांकि ज्यादातार महिलाएं इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं कि उन्हें कौन सी लिपस्टिक लगानी चाहिए. या फिर कौन सा कलर उनके ऊपर सूट करेगा. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि स्किन के रंग के हिसाब से सही रंग की लिपस्टिक लगाने पर आपको एक आकर्षक लुक मिलता है. वहीं गलत लिपस्टिक का शेड लगाने पर आपका लुक बिगड़ सकता है. चलिए ऐसे में अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे कि अपनी स्किन के हिसाब से कौन सी लिपस्टिक लगानी चाहिए.


इस तरह चुन सकते हैं लिपस्टिक का परफेक्ट शेड



  • अगर आपकी स्किन टोन साफ है तो पीच या न्यूड पिंक या हल्के बैंगनी रंग की शेड वाली लिपस्टिक आपको ज्यादा सूट करेंगी. इसके साथ ये भी ध्यान रखें कि इन कलर्स में मैट लिपस्टिक ही खरीदे. बता दें अगर आपने अपनी आंखों पर हल्का मेकअप किया है तो आपको गहरे रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए क्योंकि ये आपको बोल्ड लुक देता है.

  • वहीं अगर आपका स्किन टोन गेंहुआ है तो आप गहरे शेड वाली लिपस्टिक लगाएं जैसे कि लाल या नारंगी. गेंहुआ रंग के स्किन टोन वाले लोगों पर गहरे रंग वाली लिपस्टिक ज्यादा जचती है.

  • अगर आप की स्किन का रंग सामान्य है तो गहरे गुलाबी, बैंगनी या भूरे रंग की लिपस्टिक लगाएं. इसके साथ ही आप हमेशा मैट लिपस्टिक लगाएं. इससे आपको सही और क्लासी लुक मिलेगा.

  • अगर आपकी स्किन सांवले रंग की है तो आप मरून या भूरे रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं. ये आपके ऊपर ज्यादा अच्छी लगेगी. इसके साथ आप अपनी आंखों को स्मोकी लुक वाला मेकअप कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़े


Makeup Tips: आंखों में आईलाइनर लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, आंखें दिखेंगी खूबसूरत


Makeup Tips: आपको भी हो जाती है मेकअप से स्किन एलर्जी, इन टिप्स को अपनाकर करें इसे दूर