Gym Tips: आजकल ज्यादातर सभी महिलाएं फिटनेस फ्रीक हैं. यही कारण है कि वह अपनी बॉडी को टोन और शेप में बनाए रखने के लिए जिम जाती हैं. जिम में पसीना बहाकर वह अपनी बॉडी को शेप में लाना चाहती हैं. अक्सर देखने को मिलता है कि महिलाएं जहां पर भी जाती हैं, वह अपने लुक को लेकर बहुत ही सजग रहती हैं. यही कारण है कि महिलाएं जिम में भी मेकअप को अप्लाई करना पसंद करती हैं, लेकिन जिम जाते वक्त आपको हैवी मेकअप नहीं करना चाहिए. आपका मेकअप काफी लाइट होना चाहिए जो आपकी नेचुरल ब्यूटी को बढ़ा सके. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से अपने आप को लाइट मेकअप के साथ जिम रेडी करें.


वाटर प्रूफ मेकअप- जिम के लिए मेकअप काफी ही लाइट होना चाहिए. साथ ही साथ मेकअप वॉटरप्रूफ भी होना चाहिए क्योंकि जब हम जिम में एक्सरसाइज करते हैं तो हमें पसीना आता है जिस के कारण अगर  मेकअप वाटर प्रूफ नहीं रहेगा तो वह बह जाएगा और हमारा चेहरा अच्छा लगने की बजाये बेकार लगने लगेगा. इसीलिए ध्यान रखें कि आप वाटरप्रूफ फाउंडेशन या बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें.  फाउंडेशन से अधिक बीबी या सीसी क्रीम अप्लाई करना अच्छा रहता है.


पाउडर ब्लश को करें अवॉइड- जिम में जब भी आप जाएं तो पाउडर ब्लश को ना लगाएं. इसकी वजह आप ब्लश मूस  अपने चेहरे पर लगा सकती हैं. यह क्रीम फॉर्म में आते हैं जो आपके चीक्स  को नेचुरल   पिंक  टोन देते हैं, जिससे आपका लुक  काफी अच्छा लगता है और पसीना आने पर यह पेची  भी नहीं होता है


आई मेकअप का रखें ख्याल - जैसे ही आप जिम जाए तो आप आई मेकअप में वॉटरप्रूफ मसकारा ही इस्तेमाल करें. यह आपकी आँखों को ओपन अप  करेगा और आपकी आई इससे काफी ब्यूटीफुल भी नजर आएंगी. मेकअप में जहां तक संभव हो, काजल और लाइनर को अवॉइड करें. इस बात का ध्यान रखें की आपको जिम में बेहद ही मिनिमम मेकअप करना होता है .


लिप टिंट का करें इस्तेमाल- जिम जाते वक्त आप लिपस्टिक को अवॉइड करें. इसकी जगह आप लिप टिंट या फिर लिप ग्लॉस लगा सकते हैं. इससे आपके लिप्स ब्यूटीफुल लगेंगे. इसकी मदद से आप हैवी मेकअप लुक में नहीं बल्कि नेचुरली  ब्यूटीफुल लगेगी.


ये भी पढ़ें


Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए करें दही और अलसी के बीज का सेवन, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क


Health Care Tips: इन चीजों का सेवन सर्दी- जुकाम में होता है नुकसानदायक